जबलपुर (जयलोक)। राजस्व प्रकरणों में गति लाने के उद्देश्य से जिले में पदस्थ पटवारियों के उनके पटवारी हल्का में शामिल प्रत्येक गांव में सप्ताह के एक दिन उपस्थिति का समय और दिन नियत करने के बाद अब कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार पटवारियों की निर्धारित दिन कार्य स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। आकस्मिक निरीक्षण की इस कार्यवाही के दौरान जहां ईमानदारी से अपने कार्य को संपादित करने वाले पटवारियों को कलेक्टर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा रहें हैं वहीं लापरवाह पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी सिलसिले में कल बुधवार को अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह एवं सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी ने क्रमश: पाटन, शहपुरा और सिहोरा क्षेत्र का भ्रमण कर पटवारियों के निर्धारित कार्यस्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्त्तव्य से अनुपस्थित मिले दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पूरे समय कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं होने की ग्रामीणों और किसानों से मिली शिकायतों पर दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब तलब किया गया है। इसके साथ ही ऐसे दो पटवारियों कलेक्टर श्री सक्सेना की ओर से प्रशस्ति पत्र भी जारी किये गये हैं जो आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पूरे समय कर्त्तव्य पर उपस्थित होकर पीएम किसान ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर, खसरा लिंकिंग और नामांतरण एवं सीमांकन का कार्य संपादित कर रहे थे। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पटवारियों को कलेक्टर श्री सक्सेना की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं उनमें पाटन तहसील के पटवारी हल्का नंबर 45 के पटवारी भरतलाल सेन और पटवारी हल्का नंबर 44 की पटवारी श्रीमती तरूण कौर शामिल हैं। अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड ने कल बुधवार को सिमरिया एवं नीची पहुंचकर पटवारी मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। आकस्मिक निरीक्षण में ये दोनों पटवारी ग्राम पंचायत कार्यालयों में किसानों के साथ बैठ कर पीएम किसान ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर, खसरा लिंकिंग निराकरण करते मिले। अपर कलेक्टर श्री गोंड ने मौके पर मौजूद किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर भी पटवारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। किसानों और ग्रामीणों ने दोनों पटवारियों के कार्य प्रणाली को सराहते हुए बताया कि ये दोनों तय दिन मुख्यालय पर पूरे समय मौजूद रहकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर रहें हैं। पटवारी मुख्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले जिन दो पटवारियों को निलंबित किया गया है उनमें शहपुरा तहसील के पटवारी रामकृपाल नेताम एवं देवीदीन पटेल शामिल हैं। संयुक्त कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह द्वारा कल बुधवार को किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ये दोनों पटवारी तय मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे। इन पटवारियों में रामकृपाल नेताम का बुधवार को मुख्यालय ग्राम पंचायत किसरोंद एवं देवीदीन पटेल का मुख्यालय ग्राम पंचायत हीरापुर बंधा नियत किया गया था।
