Download Our App

Home » दुनिया » दो पत्थरों के बीच फँसा मिला मादा बाघ का शव

दो पत्थरों के बीच फँसा मिला मादा बाघ का शव

पोस्टमार्टम के बाद की गई शव दाह की कार्यवाही

बालाघाट (जय लोक)। वन परिक्षेत्र कान्हा के अंतर्गत एक वन्यजीव मादा बाघ की मृत्यु की घटना सामने आयी। कान्हा टाईगर रिजर्व क्षेत्र संचालक रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुलकुम नदी बेलवाले कक्ष क्रमांक 119 बीट मुण्डीदादर वन परिक्षेत्र कान्हा के अंतर्गत मंगलवार को एक वन्यजीव मादा बाघ उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष का शव बरामद किया गया। जिसका मौके पर निरीक्षण करने पर मृत बाघ दो पत्थरों के बीच बुरी तरह से फंसा हुआ पाया गया। प्रकरण के संबंध एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रेदश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। वहीं  डॉ. संदीप अग्रवाल वन्यप्राणी चिकित्सक काटा. रिजर्व मण्डला, डॉ. आशीष वैध पशु विकित्सक पशु चिकित्सालय बैहर के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है। वन्यजीव बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। प्रोटोकॉल अनुसार पोस्टमार्टम के साथ शव के सैम्पल, फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह भस्मीकरण की कार्यवाही क्षेत्र संचालक श्री त्रिपाठी, पुनील गोयल उपसंचालक (कोर), अजय ठाकुर, सहायक संचालक बंजर, वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. आशीष वैद्य पशु चिकित्सक बैहर, शंकर मेरावी तहसीलदार बिछिया, श्यामवती उइके संरपंच खटिया एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि डीकेश चौधरी कार्बेट फाउण्डेशन की उपस्थिति में की गई। क्षेत्र संचालक श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में एनटीसीए के प्रोटोकॉल अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, एएआई ने 241 एकड़ जमीन और माँगी, सरकार-एएआई के बीच करार कल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दो पत्थरों के बीच फँसा मिला मादा बाघ का शव
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket