लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी चैतन्यानंद जी का स्वागत किया
जबलपुर (जयलोक)
ज्योतिष पीठ एवं द्वारका शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के परम शिष्य ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी जो कि सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर के प्रमुख उपासक भी हैं उनका जन्मदिन आज धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया।
शंकराचार्य जी के निजी सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी की गरिमा में उपस्थिति में आज ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह से ही धार्मिक आयोजनों की शुरुआत हुई। जिसमें भगवती बगलामुखी देवी का श्रृंगार किया गया और उनका लड्डुओं से अर्चन किया गया। इसके पश्चात महा आरती आयोजित हुई और भंडारे का भी आयोजन हुआ। रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ है। उनके जन्मदिन के अवसर पर ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी जबलपुर के धार्मिक आयोजनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और उनके द्वारा यहां पर शहर के लोगों में धार्मिक भावनाओं को जागृत किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी को अपनी शुभकामनाएं दी। उद्योगपति अजीत समदडिय़ा, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर सच्चिदानन्द शेकटकर, सुधांशु गुप्ता,विवेक गुप्ता, गोविंद साहू,संजय मिश्रा मनोज सेन आदि ने भी ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी का स्वागत किया।