
संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिए गए परामर्श

जबलपुर (जयलोक)। आज शहर में संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उभरने में नई तकनीकों पर चर्चा हुई। इस संबंध में अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष निरंजन बिशी ने सभी से सुझाव लिए और अपनी बात बैठक में रखी। बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने एक दिन पूर्व ही अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली थी। इसके साथ ही सभी विभागों को अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए थे।
आज तिलवारा स्थित निजी होटल में आयोजित हुई संसदी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सभी अधिकारियों की नजरें टिकी रहीं। आज की बैठक के दौरान नई तकनीक से कैसे विकास कार्य किए जाएं और कार्यों में कैसे तेजी लाई जाए इसको लेकर चर्चाएं होती रही। दो सत्रों में यह बैठक आयोजित की जा रही है। अध्यक्ष निरंजन बिशी के जबलपुर आगमन पर शाम को एयरपोर्ट पर सम्भाग कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी सम्पत उपाध्याय ने उनकी अगवानी की। आज इस बैठक के पूर्व सम्भाग कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी सम्पत उपाध्याय आदि अधिकारियों ने तिलवारा स्थित होटल पहुंच कर पहले निरंजन बिशी से मुलाकात की उसके बाद बैठक शुरु हुई।
Author: Jai Lok







