
भाजपा के नए अध्यक्ष रत्नेश सोनकर से बेबाक सवाल
कल गुरुवार 6 फरवरी को शाम 5:00 बजे प्रसारित होगा पूरा इंटरव्यू
जबलपुर जय लोक। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का जय लोक कार्यालय में आगमन हुआ। इस दौरान जय लोक के समूह संपादक श्री सच्चिदानंद शेकटकर से उन्होंने आशीर्वाद लिया और संपादक परितोष वर्मा ने नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संपादक परितोष वर्मा ने नवनिर्वाचित भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का साक्षात्कार लिया। इस साक्षात्कार में बेबाक सवालों के जवाब नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने दिए और बताया कि भविष्य में उनके लिए क्या रणनीति रहेगी किन योजनाओं पर वे कार्य करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच में चर्चित रहने वाली गुटबाजी पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये।

पूरे इंटरव्यू का प्रसारण गुरुवार की शाम को 5:00 बजे दैनिक जय लोक के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।
इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश


Author: Jai Lok
