ट्रेनों की सीटें अभी से फुल, हवाई किराया होगा महँगा
जबलपुर (जयलोक)। नववर्ष 2025 के आगमन की तैयारी जोरों पर है और लोग अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाने के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि ट्रेनों में सीटें तेजी से भर रही हैं और वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है। जिससे यह पता चलता है कि नए साल में घूमने फिरने वालों में कितना उत्साह बना हुआ है। जो लोग शहर के बाहर नहीं जा पा रहे हैं वे शहर के आसपास क्षेत्रों में ही परिवार और दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं।
अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट
नववर्ष 2025 के आगमन की तैयारी को लेकर युवा अभी से ही तैयारी में लग गए हैं। कोई अपनों के साथ तो कोई बाहर घूमने जाकर अपना नया साल मनाने की तैयारी कर रहा है। बाहर जाकर नया साल मनाने की योजना तैयार करने वाले लोगों को ट्रेन की स्थिति जानने की आवश्यकता है। नए साल को लेकर अभी से ही ट्रेनों में सीटें फुल होनी शुरू हो गई हैं। हालत यह है कि अभी से ही वेटिंग लिस्ट 30 के पार पहुंचनी शुरू हो गई है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन दिनों ट्रेवल एजेंटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ उमड़ रही है।
हवाई यात्रा के लिए भी बुकिंग
हवाई सफर करने वाले यात्री भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। नव वर्ष पर शहर के बाहर घूमने की योजना बनाकर पहले से ही हवाई यात्रा के लिए टिकिटों की बुकिंग कर ली गई हैं। ऐसे में विमानन कंपनियों ने भी टिकिटों के दाम बढ़ा दिए हैं। रोज की तुलना में हवाई किराया बढ़ा हुआ है।
युवाओं में उत्साह
नए साल के आगाज के लिए सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं में दिखाई दे रहा है। विदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों के लिए काफी बुकिंग आ रही हैं। ऐसे में ट्रैवल एजेंसी के संचालकों के चेहरों पर खुशी की लहर है। वहीं लोग पहाड़ी क्षेत्र के पयटन स्थलों पर भी जाना पसंद कर रहे हैं।
धार्मिक यात्रा पहली पसंद
नए साल का आगाज लोग धार्मिक जगहों पर जाकर करना चाहते हैं। ऐसे में अयोध्या, वैष्ण देवी जाने के लिए भी अपना रिजर्वेशन करा रहे हैं। वहीं शिर्डी, मथुरा, हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है।
ट्रवल एजेंसी दे रहीं आकर्षक पैकेज
इसके अलावा देश के कश्मीर, गोवा, माउंट आबू, केरल, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, देवधर, शिमला, ओली, मसूरी, चंबा आदि स्थानों के लिए भी बुकिंग हो रही हैं। नए साल के लिए शहर की अधिकांश ट्रेवल एजेंसी टूर पर जाने वालों को उनके बजट के अनुसार आकर्षक पैकेज भी दे रही हैं।
