Download Our App

Home » जीवन शैली » नक्सलियों को मारो और पदोन्नति लो

नक्सलियों को मारो और पदोन्नति लो

भोपाल (जयलोक)। कभी नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगार रहा मप्र अब उनके लिए बेहद खतरनाक हो गया है। इसकी वजह है जब भी वे प्रदेश में छिपने आते हैं,पुलिस उन्हें मार गिराती है। यही वजह है कि प्रदेश में नक्सलवादी अपना प्रभाव नहीं बड़ा पा रहे हैं। इस मामले में राज्य सरकार का रुख भी स्पष्ट है कि प्रदेश में हर हाल में नक्सलवाद समाप्त हो। फिलहाल प्रदेश के तीन जिले बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में ही कभी-कभी नक्सलवादियों की आवाजाही देखी जाती है।
इसे भी समाप्त करने के लिए उच्च स्तर की योजना तैयार की जा चुकी है। इस पर तेजी से अमल करने भी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही पुलिसकर्मीयों को प्रोत्साहित करने के लिए  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पुलिस मुख्यालय के उस प्रस्ताव पर सहमत हैं, जिसमें नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न (ओटी) प्रमोशन देने का प्रावधान किया गया है। यह उन्हें ही मिलेगा जो  पुलिसकर्मी नक्सली मुठभेड़ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व में नक्सलवाद को लेकर समीक्षा भी कर चुके हैं। इस दौरान उनके द्वारा केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार नक्सल प्रभावित जिलों-बालाघाट, मंडला और डिंडोरी को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में डीजीपी कैलाश मकवाना, स्पेशल डीजी पंकज श्रीवास्तव समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हाल में मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को ढेर किया गया, जिन पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था। सीएम ने अफसरों से कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद के सफाए की डेडलाइन तय की है और उसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें। बीते 7 फरवरी 2025 को बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र के मानागढ़ जंगल में हुई मुठभेड़ में राज्य में पहली बार दूर तक मार करने वाला घातक हथियार बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) जब्त किया गया। इसकी मारक क्षमता 200 से 500 मीटर तक होती है। इसके अलावा जंगल में छिपाए गए डंप में नक्सलियों का दैनिक उपयोगी सामान, माओवादी साहित्य तथा विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया।

73 नक्सली सक्रिय

मध्य प्रदेश पुलिस के पास इनपुट है कि प्रदेश में अभी करीब 75 नक्सली सक्रिय हैं। इनमें 20 महिला नक्सली हैं। ये सभी बालाघाट के आसपास के जंगलों में सक्रिय हैं। बीते 5 सालों में मारे गए नक्सलियों में 50 प्रतिशत महिला नक्सली भी शामिल हैं।

साल 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह खात्मा करने का लक्ष्य रखा है। मध्य प्रदेश इस दिशा में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगा। सीएम ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण, दूरसंचार साधनों के विस्तार और आवश्यक जवानों की तैनाती से नक्सल तत्वों पर नियंत्रण में सफलता मिल रही है। प्रदेश में नक्सलवाद के किसी कीमत पर पैर जमने नहीं दिए जाएंगे।

भाजपा-कांग्रेस में संगठन को लेकर चल रहा मंथन

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » नक्सलियों को मारो और पदोन्नति लो
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket