जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा वैद्यराज गली निवासी दादा संजय पाण्डेय के निवास पर विराजित उनके चिरंजीव कान्हा द्वारा अपने हाथों से निर्मित मां के विग्रह के दर्शन करने लोग उमड़ रहे हैं। बच्चे द्वारा की गई शानदार कलाकारी को भाव के साथ बनाई गई माँ की प्रतिमा देखने के लिए काफी संख्या में लोग इसके दर्शन करने पहुँच रहे है।
