500 डेली नीड्स के काउंटर जल्द खुलेंगे, निविदा जारी: शहर के युवाओं को रोजगार से जोडऩे की महापौर अन्नू की बड़ी पहल
जबलपुर (जयलोक)। शायद ही नगर निगम जबलपुर ने कभी इस दिशा में प्रयास किया हो जिससे शहर के 1000 के करीब युवाओं को रोजगार मिल जाए इसके साथ ही नगर निगम के खजाने में प्रति माह किराए के रूप में लाखों रुपए भी जमा हो जाएं। नए साल में नए विजन के साथ यह नई पहल महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की सोच के कारण साकार होती नजर आ रही है। निकट भविष्य में ही शहर के 79 वार्डों के अंदर चिन्हित किए गए 500 ऐसे स्थान पर डेली नीड्स के काउंटर नजर आने लगेंगे जहां पर कम से कम दो लोगों के रोजगार, काम धंधा मिलेगा। साथ ही वे लोग दूसरों को भी आर्थिक गतिविधियों से जोडक़र शहर की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहभागी बनेंगे।
वैसे तो यह कार्य महापौर ने अपनी प्राथमिकता में रखा था और निर्वाचित होने के बाद से ही इस योजना के हर पहलू पर कार्य करते हुए इसे अंतिम रूप तक ले गए थे। योजना के अंतर्गत सभी 79 वार्डों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। डेली नीड्स के काउंटर बनाने के लिए हाल ही में निविदा भी जारी हो चुकी है। इसलिए अब यह माना जा रहा है कि निकट भविष्य में ही यह काम अपना अंतिम स्वरूप भी प्राप्त कर लेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्य में नगर निगम प्रशासन की योजना न केवल लोगों को रोजगार से जोडऩे की है बल्कि नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी करने की भी है।
नशे की सामग्री और नॉनवेज रहेगा प्रतिबंधित
नगर निगम के द्वारा जो डेली नीड्स के काउंटर स्थापित करवाए जाएंगे उनमें फल, सब्जी, दूध, आइसक्रीम, दही, मक्खन, श्रीखंड जैसी स्वस्थ खानपान की सभी वस्तुयें उपलब्ध हो सकती हैं। लेकिन नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की वस्तुएं, पान मसाला तंबाकू, सिगरेट बीड़ी या इस प्रकार का कोई भी सामान प्रतिबंधित रहेगा। काउंटर की फूड सेफ्टी की जांच नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग करेगा।
पार्षद -महापौर के अनुशंसा जरूरी
डेली नीड्स के काउंटर आवंटित करने के लिए एक व्यवस्था बनाई गई है। इसके अनुसार पहले आवेदन करने वाले को अपने वार्ड के पार्षद से लिखित में सहमति प्राप्त करना होगी। इन डेली नीड्स के काउंटर का आवंटन महापौर की अनुशंसा और पार्षद की रजामंदी के अनुसार किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर थी जो कि निकल चुकी है।
1.5-2 लाख आएगी कीमत
डेली न्यूज़ के काउंटर निर्मित करने के लिए निविदा जारी हो चुकी है। अनुमानित तौर पर यह कहा जा रहा है कि इन की कीमत डेढ़ से 2 लख रुपए के बीच में आएगी। यह कीमत आवेदक को चुकानी होगी। जिन्हें नगर निगम बैंक से फाइनेंस कराने में मदद करेगा। इसके साथ ही आवेदक को प्रतिमा माह निश्चित राशि के रूप में नगर निगम की भूमि का किराया निगम को अदा करना होगा। ऐसा नहीं करने की दिशा में नगर निगम वैधानिक कार्यवाही करेगा।
आरक्षण के आधार पर होगा आवंटन
डेली नीड्स के काउंटरों का आरक्षण के आधार पर आवंटन किया जाएगा। इसमें दिव्यांग जनों ,महिलाओं, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग को शामिल किया गया है। सभी वर्गों को लाभ में शामिल करने का प्रयास किया गया है। विशेष कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्य मार्ग पर नहीं, साइड रोड और मोहल्ले में खुलेंगे काउंटर
मुख्य मार्गों के जगह मोहल्लों और कॉलोनियों के अंदर जगह निर्धारित करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि यातायात व्यवस्था किसी प्रकार से प्रभावित न हो। इसलिए काउंटर को मुख्य मार्ग पर नहीं बल्कि मोहल्ले कॉलोनी के अंदरसाइड रोड पर स्थान दिया जाएगा।
मेट्रो की तर्ज पर बनेंगे आकर्षक काउंटर
काउंटरों का निर्माण 10 फुट बाय 8 फुट, 8 फुट बाय 6 फुट की साइज में किया जा रहा है। इनका निर्माण मेट्रो शहरों की तर्ज पर बनने वाले आकर्षक काउंटरों की तरह किया जाएगा। यह नागरिकों के लिए भी सुविधाजनक होंगे कुछ दूरी पर अच्छी गुणवत्ता का सामान उपलब्ध हो सकेगा।
अच्छी योजना है आगे और बड़ा रूप ले सकेगी
महापौर जी ने इस योजना की घोषणा पूर्व में की थी। जिसके अनुसार कार्य किया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके अंतर्गत रोजगार का सृजन भी होगा। व्यवस्थित रूप से डेली नीड्स के काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें बिकने वाली खाद्य सामग्री का पूर्व निर्धारण होगा। आपत्तिजनक सामग्री स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। नगर निगम को निश्चित रूप से प्रतिमा किराए के रूप में 500 डेली नीड्स काउंटर से आमदनी भी होगी। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग खानपान की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखेगा समय समय पर जाँच की जाएगी। इस योजना से संबंधित लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। हितग्राहियोंकी सूची फाइनल होने का कार्य अंतिम चरण में है। संबंधित कार्य के लिए निविदा भी जारी हो चुके हैं।
प्रीति यादव, आईएएस,आयुक्त नगर निगम
भाजपा अध्यक्ष : नहीं बन पा रही पंच सहमति, चयन हुआ चुनौतीपूर्ण
