Download Our App

Home » नरसिंहपुर » नरसिंहपुर में भीषण आग, देखते ही देखते खाक हो गई 25 एकड़ गेहूँ की फसल

नरसिंहपुर में भीषण आग, देखते ही देखते खाक हो गई 25 एकड़ गेहूँ की फसल

नरसिंहपुर (जयलोक)। गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ये किसानों के लिए बहुत ही कठिन समय में है, क्योंकि इस समय किसानों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। ऐसे में जरा सी चिंगारी किसानों की सारी मेहनत आग में जलकर खाक हो सकती है। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले में साली चौका क्षेत्र के ग्राम मारेगांव से सामने आया है। यहां गेहूं की खड़ी फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों के देखते ही देखते 25 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। मारेगांव में खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल अब राख में तब्दील हो चुकी है। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक खेतों में खड़ी फसल लपटों की चपेट में आ चुकी थी। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों को लाखों का नुकसान हो चुका था। गर्मी के मौसम में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल किसानों के लिए किसी बारूद से कम नहीं है। बिजली के शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से आए दिन आग लग रही है।

 

पाइप लाईन में मिला मरा हुआ बंदर, पाने के पानी से बदबू आने पर क्षेत्रीय लोगों ने की थी शिकायत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » नरसिंहपुर » नरसिंहपुर में भीषण आग, देखते ही देखते खाक हो गई 25 एकड़ गेहूँ की फसल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket