जबलपुर (जयलोक)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज आधारताल तहसील अंतर्गत औरिया-करमेता नवीन मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीम अभिषेक सिंह, श्रीमती शिवाली सिंह, मंडी सचिव मनोज चौकीकर, कृषि व उद्यानिकी अधिकारी सहित व्यापारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मंडी की संपूर्ण व्यवस्थाएं बेहतर हो। सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
भविष्य में यह एक उन्नत मंडी के रूप में सामने आएगा, अत: नवीन मंडी के पास जो 120 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, उस पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नवीन मंडी बनने से कुछ किसानों की जमीन ब्लॉक हो गया है, अत: किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने एसडीएम से कहा कि किसानों की जमीन के बदले उन्हें सुविधाजनक स्थान पर जमीन दी जाए।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि मंडी में आने-जाने के लिए रास्ते व्यवस्थित रूप से हो, तत्कालिक रूप से अच्छा ऑफिस बनाएं और आवंटित सभी दुकानों के डिजाइन में एकरूपता रहे।
इस दौरान नवीन मंडी को लेकर किसानों व व्यापारियों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। वे नई जगह पर, नई सोच के साथ अपनी व्यापार की बेहतर कार्य योजना बना रहे है।