रंगोली, गाने और बैंड प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार
जबलपुर (जयलोक)। कहते हैं इंसान शरीर से नहीं बल्कि मन से कमजोर होता है, क्योंकि जिन के इरादे मजबूत होते हैं वे अपनी दबंगई से नहीं बल्कि हौसलों से दम दिखाते हैं। तीन दिसंबर यानी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, यह दिन दिव्यांगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और रंगोली, बैंड सहित कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीता। यह प्रतियोगिताएं मानस भवन और राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित की गईं थी। जिसमें नव ज्योति स्पेशल स्कूल, विकलांग सेवा भारती, आशा किरण, नेहा निकेतन, सहित अन्य दिव्यांग स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नव ज्योति स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रंगोली और बैंड प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल किया।
इस संबंध में शोभा मखीजा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों ने काफी दिनों पूर्व से तैयारी शुरू कर दी थीं। जिसमें अमित चौबे को बैंड, आकाश को रंगोली और अक्षय जैन को गायकी के लिए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवांगी ज्वाइंट डायरेक्टर ने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में नव ज्योति स्पेशल स्कूल की तरफ से शोभा मखीजा, विपिन रॉबिन सन मौजूद रहे। दिव्यांग बच्चों की इस उपलब्धि के लिए स्कूल की प्रींसिपल सिस्टर शांति ने खुशी जाहिर कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
