एक्सिस वाहन सहित 22 नग इंजेक्शन जप्त
जबलपुर (जयलोक)। नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने निकले एक युवक का वाहन उस समय अनियंत्रित हो गया जब उसने सामने से आते पुलिस को वाहन देखा। घबराहट में उसने वाहन मोड़ा और भागने लगा लेकिन एक्सिस वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने इंजेक्शन सहित वाहन को बरामद कर लिया है।
लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि कल रात्रि में भ्रमण के दौरान के आगा चौक तरफ से आ रही जुपिटर क्रमांक एमपी 20 एस यू 4933 का चालक स्कूटर को रोड़ किनारे चलााते हुये आया एवं पुलिस को देखकर स्कूटर को वापस मोडक़र पुन: बल्देवबाग चौक की ओर भागने लगा। अनियंत्रित होकर जूपिटर रोड किनारे बनी नाली में चली गयी, जुपिटर का चालक जुपिटर छेाडक़र दौड़ लगाकर बल्देवबाग चौक तरफ भाग गया। जूपिटर की डिग्गी खोलकर चैक करने पर सफेद रंग की कपड़े की थैली में 11 नग एविल फेनिरामाईन मैलेट इंजेक्शन एवं 11 नग एम्पुल बुप्रेनोरफिन के रखे मिले।
उक्त नशीले इंजेक्शन जुपिटर सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाशी जारी है।
मोदी ने एयरपोर्ट पर ही कमिश्नर से पूछा-गैंगरेप केस में क्या हुआ, बोले दोषियों पर सख्त एक्शन हो
