
जबलपुर (जयलोक)। रांझी थाना अंतर्गत सर्रापीपर में सुमित की हत्या करने वाले हत्यारों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं इस वारदात के बाद से मृतक के परिवार वालों और क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसको लेकर कल शव रखकर चकाजाम भी किया गया था। सर्रापीपर में आरोपी मार्टिन अन्ना, अभिषेक फ्रांसिस, हेमंत और मनोज तलवार लेकर सुमित के घर पहुँचे और गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि सुमित का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपी सुमित को घायल अवस्था में लेकर रांझी थाने भी पहुँचे थे।
यहां पुलिस कर्मियों ने भी सुमित से मारपीट की और अस्पताल ले जाने में देरी कर दी जिससे उसकी मौत हो गई, हालंाकि पुलिस अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुमित को अस्पताल पहुँचाया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई। हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाही पर सवाल उठाए हैं।

अब छुप गए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने भले ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए कहीं छुपे हुए हैं। पुलिस चार आरोपियों की बात कह रही है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं थाना प्रभारी भी बार बार यहीं बात कह रहे हैं कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हमले से पहले पहलगाम गई थी ज्योति लगातार पाकिस्तान के संपर्क में रही

Author: Jai Lok
