
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिवस लेबर चौक पर नवरात्र पर उमड़ी सडक़ पर भीड़ में गुजरती एक कार और एक दो पहिया वाहन में सामान्य सी टक्कर हो गई। अब सामान्य सी घटना ने इसलिए तूल पकड़ लिया क्योंकि वाहन में कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल सवार थे। जिस दो पहिया वाहन को साइड से कार टच हुई थी उसमें एक डॉक्टर दंपति सवार थे। पूरी घटना सामान्य रूप से डेढ़ 2 मिनट में खत्म हो गई। लेकिन मंत्री पुत्र होने के कारण इसको इतना बड़ा तूल दे दिया गया जैसे बड़े भारी विवाद की स्थिति बन गई हो। जबकि नवरात्र दशहरा में हजारों की संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन सडक़ों पर उतरते हैं और इस प्रकार की मामूली टक्कर लग जाने के दर्जनों मामले होते हैं। जिसका वहान टकराता है सामान्य रूप से वह नीचे उतरकर नुकसान का आंकलन करता है और इस दौरान कई बार एक दूसरे की गलती बताने के लिए बहसबाजी भी होती है। लेबर चौक पर सामान्य रूप से यही घटनाक्रम चल रहा था। इसी दौरान वाहन यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे कुछ हवलदार और सिपाही भीड़ जाम होता देख वहां पहुंच गए और उन्होंने चिल्लाते हुए रास्ता खाली करने के लिए कहा। प्रबल पटेल ने अपना परिचय दिया और बताया कि सामान्य सी बात है डॉक्टर दंपति से भी बात हो गई है किसी को कोई चोट नहीं आई है इसलिए चिल्ला चोट करने की जरूरत नहीं है। इस बात पर मौजूद पुलिसकर्मी ने तू-तड़ाक से बात करना शुरू कर दिया। इसी के बाद कुछ देर तक बहस बाजी का क्रम चलता रहा फिर अधिकारियों ने कार चालक और बाइक चालक सहित पुलिस कर्मियों को वहाँ से रवाना करवाया और कुछ ही मिनिट में यातायात सामान्य रूप से चलने लगा। बाइक सवार दंपति ने भी किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की है ना ही उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट आई है, ना ही उनका वाहन बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस बीच यह आरोप भी लगाए गए की मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल जिस गाड़ी में सवार थे उसमें नंबर प्लेट नहीं थी। लेकिन प्रबल पटेल की ओर से यह बताया गया कि उनके हर वाहन में हमेशा नंबर अंकित रहते है। यह सिर्फ उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयास हैं।


Author: Jai Lok
