Download Our App

Home » अपराध » निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर आठ अधिकारियों पर कार्रवाई

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर आठ अधिकारियों पर कार्रवाई

भोपाल (जय लोक)। प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर निर्माण कार्यों के औचक निरीक्षण की नवीन पहल प्रारंभ की गई हैं। मंत्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार हाल ही में लोक निर्माण विभाग के सातों परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंता के सात दलों द्वारा सात जिलो में किया गया जिसमें कुल 35 कार्यो को रेण्ड़म आधार पर चयनित किया गया।इन 35 कार्यो में से 14 कार्य पी.डब्ल्यू.डी. सडक़/ पुल, 12 कार्य पी.आई.यू., 6 कार्य म.प्र. सडक़ विकास निगम, 01 कार्य म.प्र. भवन विकास निगम एवं 02 कार्य पी.डब्ल्यू.डी. (एन.एच.) का शामिल किया गया। एक-एक जिले में मुख्य अभियंताओं की टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के बाद प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश सडक़ विकास निगम, भरत यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निरीक्षण किए गए सात जिलों के 35 निर्माण कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया। बैठक में प्रमुख अभियंता (बी.एण्ड आर), उपसचिव म.प्र. शासन, लोनिवि, समस्त मुख्य अभियंता एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत बनवारी से तरौनकला सिमारा डापका मार्ग निरीक्षण में पाई गई कमियों के कारण संजय रायकवार कार्यपालन यंत्री नर्मदापुरम को कारण बताओं सूचना पत्र एवं आर.पी. शर्मा अनुविभागीय अधिकारी व कैलाश गुरदे उपयंत्री को निलंबित तथा ठेकेदार मेसर्स बिंदल डेवलपर्स को कालीसूची में दर्ज करने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
कटनी-बरही-इंदवार-ताला मार्ग परफार्मेस गांरटी के अंतर्गत ठेकेदार के द्वारा सम्पूर्ण मरम्मत कार्य नहीं करने के कारण स्वर्णकार संभागीय प्रबंधक म.प्र. सडक़ विकास निगम शहडोल को एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने तथा ठेकेदार मेसर्स टी.बी.सी.एल को कालीसूची में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
झाबुआ शासकीय महाविघालय पेटलावद में 6 अतिरिक्त अध्ययन कक्ष निर्माण कार्य में अनियमितता पर अलसिंह भिडे कार्यपालन यंत्री (भवन) को कारण बताओं सूचना पत्र जारी एवं ठेकेदार मेसर्स वीनस कंस्ट्रक्शन राजगढ जिला धार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये गये।
छतरपुर जिले में 250 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण कार्य में पाई गई अनियमिताओं के कारण के.एस. परस्ते कार्यपालन यंत्री (भवन) छतरपुर को कारण बताओं सूचना पत्र एवं एस.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी व एम.पी. भटनागर उपयंत्री को निलंबित तथा ठेकेदार मेसर्स आर.के. कंस्ट्रक्शन छतरपुर को कालीसूची में दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

नदी में गोबर छोडऩे वाली 9 डेरियों पर 50 हजार का जुर्माना, जय लोक ने हाल ही में प्रकाशित की थी नदियों के प्रदूषण पर ख़बर

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर आठ अधिकारियों पर कार्रवाई
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket