Download Our App

Home » अपराध » पंडाल के पास माँस और कचरा फेंकने से मचा हंगामा अधारताल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार

पंडाल के पास माँस और कचरा फेंकने से मचा हंगामा अधारताल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार

जबलपुर (जयलोक)।
शहर में जहां पुलिस त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई है तो वहीं कुछ लोग इस व्यवस्था को मजाक बना कर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका उदाहरण 4 सितम्बर को अधारताल थाना अंतर्गत गणेश पंडाल के समीप देखने को मिला। जब यहां तीन युवकों ने मिलकर गणेश पंडाल के समीप नाले में माँस और कचरा फेंका। जिसके बाद गणेश भक्तों में आक्रोश पनप गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना 4 सितम्बर की रात्रि 9 बजे के करीब की है। जब नेता कॉलोनी स्थित गणेश पंडाल के पास मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने नाले में माँस और कचरा फेंका। इस घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और जाँच शुरू की। जिसमें पता चला कि यह कृत्य अली चिकन सेंटर चलाने वाले अहफाज, फैजान और सरफराज ने किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी अहफाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि उसके अन्य दो साथी फैजान और सरफराज की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी ने कहा नाले में फेंका था   कचरा और माँस

वहीं इस मामले में अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि तीनों ही युवकों ने माँस और दुकान का कचरा नाले में फेंका था। नाले के पास ही गणेश पंडाल था। गणेश पंडाल के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। श्री बाल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने 5 सितंबर की रात थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी इस मामले में नाराजगी जाहिर की है।

इनका कहना है

गणेश पंडाल के पास नाले में माँस और दुकान का कचरा फेंकने वाले एक आरोपी अहफाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके दो साथियों फैजान और सरफराज की तलाश जारी है।
प्रवीण कुमार कुमरे
अधारताल थाना प्रभारी

 

दो माह में दो करोड़ से अधिक का राशन घोटाला, गरीबों को मिलने वाले राशन पर 33 लोगों ने डाला डाका

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » पंडाल के पास माँस और कचरा फेंकने से मचा हंगामा अधारताल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket