Download Our App

Home » हादसा » पटरी से उतरे ओवरनाइट के दो डिब्बे धीमी थी रफ्तार तो टल गया हादसा

पटरी से उतरे ओवरनाइट के दो डिब्बे धीमी थी रफ्तार तो टल गया हादसा

जबलपुर (जय लोक )।
आज सुबह जबलपुर स्टेशन पर आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ईश्वर की कृपा थी कि ट्रेन की रफ्तार तेज नहीं थी वरना तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुखद बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं । इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली (22191) ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच आज शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। यह दोनों कोच इंजिन के पीछे लगे हुए थे। इनमें एक पार्सल और एक एसी कोच है। एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाले थी कि ठीक 200 मीटर पहले दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँचे। हादसा सुबह 5.50 बजे के करीब का बताया जा रहा है। अब हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
   ट्रैक जल्द ही ठीक हो जाएगा
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रैक जल्द ही दुरुस्त कर लिया     जाएगा। कुछ देर के लिए जरूर इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोका गया था।
  4 अधिकारियों की कमेटी करेगी जाँच
पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने चार सदस्यीय अधिकारियों की जाँच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। जाँच रिपोर्ट तीन दिन में पेश करने के लिए कहा गया है। डिरेल डिब्बों को रेल कोचिंग डिपो में पहुँचा दिया गया। घटना को लेकर पायलट और लोको पायलट से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुँचीं। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंच रही थी। इसकी रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। दुर्घटना के बाद अप ट्रैक बाधित हुआ है। ट्रेन में 10 से 12 कोच थे।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, ट्रेन नंबर 2291 इंदौर- जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी। तभी रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ट्रेन के अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह क्यों हुआ या अभी ज्ञात नहीं है । गाड़ी रुकने से पहले बिल्कुल धीमी स्पीड पर थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है। ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित है वो अपने घरों की रवाना हो चुके हैं। करीब 5.50 के करीब घटना हुई जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी।
    12 अगस्त को इटारसी स्टेशन पर हुई थी घटना  
विगत 12 अगस्त को भी कुछ ऐसा ही हादसा इटारसी रेलवे स्टेशन के समीप हुआ था। यहाँ पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए थे। मैसूर से रानी कमलापति की ओर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई थी।
   इंजन के पीछे लगे दो कोच पटरी से उतरे
ओवरनाइट लगभग 5:30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर आनी थी। जैसे ही इंजन को प्लेटफॉर्म 6 के पॉइंट से मोड गया, तभी इंजन के पीछे लगा एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए। इस दौरान एसी कोच में कई यात्रियों का लगेज गिर गया।
ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिस वजह से किसी को चोट नहीं आई। अधिकांश यात्री दरवाजे के पास ट्रेन से उतरने के लिए आ गए थे।
   यात्री बोले- ऐसा लगा जैसे अचानक जोर से ब्रेक लगा हो
यात्री संदीप कुमार , राहुल एवं अन्य ने बताया कि वह कोच में आराम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ इस तरह के झटके लगे जैसे बहुत तेजी से ब्रेक लगा हो। कुछ समझ में आता, तब तक ट्रेन खड़ी हो चुकी थी। हालांकि, कुछ देर के लिए ऐसा भी लगा कि जैसे कोई हादसा हो गया है। इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। कुछ देर बाद जब कोच से उतर कर बाहर देखा तो दो डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » पटरी से उतरे ओवरनाइट के दो डिब्बे धीमी थी रफ्तार तो टल गया हादसा
best news portal development company in india

Top Headlines

80 एकड़ में बनेगी अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त गौशाला, 15 को भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री

पनागर के ग्राम उमरिया में होगी निर्मित, प्रदेश के लिए बनाएँगे मॉडल गौशाला-महापौर जबलपुर (जय लोक)। जबलपुर जिले की पनागर

Live Cricket