परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने कहा आत्म हत्या के लिए उकसाया
आरोपी प्रेमी -प्रेमिका
जबलपुर (जयलोक) ।पत्नी पत्नी के रिश्ते में अगर कोई तीसरा आ जाए तो रिश्ता टूटने में समय नहीं लगता। कभी कभी एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए बात खून खराबे तक पहुुँच जाती है। इसी प्रकार का एक ऐसा ही मामला पनागर में सामने आया है। जिसमें एक किसान की आत्म हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस के सामने कई चौकाने वाले परिणाम सामने आए। जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस का आरोप है कि महिला और उसके प्रेमी ने किसान को आत्म हत्या के लिए उकसाया था इसलिए उसने आत्म हत्या की थी। लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है।
मामला पनागर के मनियारी गाँव का है, यहां शुक्रवार सुबह 6 बजे विजय प्रधान का शव उसके ही घर पर मिला था। गले पर रस्सी के निशान मिले थे। पत्नी ललिता प्रधान ने पुलिस को बताया था कि पति ने फाँसी लगाकर जान दी है। विजय पेशे से किसान था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आगे बढ़ाई तो पाया कि विजय की पत्नी के द्वारा दिए गए बयान गलत है। विजय की पत्नी ललिता ने खिडक़ी से फाँसी लगाने की बात पुलिस को बताई थी। लेकिन पुलिस जाँच में खिडक़ी की ऊंचाई कम पाई गई। जिससे मामला संदिग्ध नजर आने लगा। पुलिस ने अपनी जाँच आगे बढ़ाई तो पता चला कि ललिता का गांव के ही एक युवक राकेश से प्रेम प्रसंग है और कई बार दोनों को साथ देखा गया है। राकेश का ललिता के घर भी आना जाना था।
मौत के कुछ दिनों पहले पत्नी ने पीटा था
पुलिस को जाँच में यह बात भी पता चली है कि विजय की मौत के कुछ दिनों पूर्व ही ललिता ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसका एक वीडियो विजय के परिवार वालों ने पुलिस को सौंपा है।
एक माह से बना रहे थे योजना
विजय के परिवार वालों का आरोप है कि ललिता और राकेश एक माह से विजय की हत्या की योजना बना रहे थे। यह बात फोन पर कई बार विजय ने अपने परिवार वालों को भी बताई थी। विजय के परिवार वालों ने यह भी बताया कि विजय की 8 एकड़ जमीन ललिता ने बेच दी और पूरा पैसा राकेश को दे दिया। राकेश के पास जो मोटर साइकिल है वह भी ललिता ने ही गिफ्ट की थी। विजय की भांजी शबनम ने पुलिस को बताया कि वारदात की रात को मामी ललिता ने जो सब्जी सास को खिलाई थी उसमें नींद की गोलियां मिलाई थीं। जिस वजह से अगली सुबह देर से उनकी नींद खुली। इसके साथ ही हत्या वाली रात को ललिता ने अपनी बेटियों को बाजू वाले घर में रह रहीं दादी के घर भेज दिया था और दोनों बेटियों को कहा था कि आज रात वे दादी के घर में सो जाएं।
पति को नहीं बचाया
विजय के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे जब विजय ने फांसी लगाई तो ललिता उसे रोकने के बजाय घर के बाहर निकली और पड़ोसियों को बताया कि विजय ने फांसी लगा ली है। मौके पर जब पड़ोसी पहुँचे तो देखा कि गले पर रस्सी के निशान थे और शव जमीन पर पड़ा था।
14 साल पहले शादी
विजय और ललिता की शादी 14 साल पहले 2010 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। तीन साल पहले गांव में रहने वाले राकेश बर्मन का विजय के घर आना जान शुरू हुआ जिसके बाद ललिता और राकेश के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
अब पुलिस कर रही जाँच
ललिता का कहना है कि उसके पति ने आत्म हत्या की है जबकि विजय के परिवार वाले और मौके पर मिले सबूत से यह मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने ललिता और उसके प्रेमी राकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।