
जबलपुर (जयलोक) । तिलवारा थाना अंतर्गत देर रात पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज उसके पति ने प्रेमी पर गोली चलाई। लेकिन गोली प्रेमी को ना लगकर उसके पास खड़े उसके दोस्त को जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं गोली लगने से घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तिलवारा थाने में देर रात मोहित चौधरी निवासी अंधमूक वाईपास के पास ग्राम कुंगवा थाना संजीवनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गढ़ा रेल्वे स्टेशन के सामने जंग्शन ढाबा में खाना बनाने का काम करता है। कल रात जंग्शन ढाबा में खाना बनाने का काम कर रहा था, ढाबा का कर्मचारी शिवम गुप्ता के पास खड़ा था उसी समय बाहर से तुषार उर्फ गुल्लू सोनी निवासी सूपाताल अपने 2 साथियों के साथ ढाबा में आया और उससे बोला कि तुझसे बात करना है बाहर चल ऐसा कहते हुये ढाबा से बाहर चला गया। वह अपने साथी शिवम गुप्ता के साथ बात करने ढाबा के बाहर आया तो तुषार उससे बोला की तू मेरी पत्नी से बात करता है। आज तुझे जान से खत्म कर देता हूॅ, कहते हुये पिस्टल निकाल लिया और तुषार एवं दोनों साथी उसके साथ गाली गलोज करते हुये मारने दौड़े तो वह ढाबा की तरफ वापस दौड़ते हुये आया और अपने बचाव में पत्थर उठाकर फैंका। तभी तुषार ने जान से मारने की नियत से उस पर पिस्टल से फायर कर दिया जो गोली उसे न लगकर उसके बगल में खड़े शिवम उर्फ नाटी गुप्ता को वायें भुजा पर लगी। गोली लगने से शिवम गुप्ता वहीं पर गिर गया तो तीनों स्कूटी से भाग गये। शिवम गुप्ता को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया। तुषार उर्फ गुल्लू सोनी और तुषार के 2 साथियों ने विवाद कर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया जो गोली उसे न लगकर शिवम गुप्ता को लगी है।

हाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग केदारनाथ धाम के लिए भरी थी उड़ान

Author: Jai Lok
