Download Our App

Home » अपराध » पत्नी को ससुराल न भेजने पर जीजा ने की साले की हत्या

पत्नी को ससुराल न भेजने पर जीजा ने की साले की हत्या

हनुमानताल क्षेत्र में हुई वारदात, हत्यारा गिरफ्तार

जबलपुर (जयलोक)। हनुमानताल थाना अंतर्गत कल शाम जीजा ने अपने साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला लेकिन कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विवाद का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जिसमें आरोपी ससुराल वालों से अपनी पत्नी को ससुराल ना भेजने से नाराज था। इसलिए उसने साले की हत्या करने जैसा घातक कदम उठाया।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मामला कल रात 8 बजे का है। उत्तर प्रदेश से यहां आकर काम करने वाले रहमत अली पर उसके ही जीजा जमील अहमद ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। चाकू लगते ही रहमत जमीन पर गिर पड़ा और उसके शरीर से खून की धार बहने लगी। लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाही शुरू की और आरोपी जमील को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के रहने वाले हैं जीजा-साले
पुलिस को जाँच में यह जानकारी मिली है कि मृतक रहमत और उसका साला जमील यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं। रहमत फेरी लगाकर चादर बेचने का काम करता था। लेकिन उसका साला उसके काम में बाधा बन रहा था। जमील दो दिनों पूर्व ही यूपी से जबलपुर आया था। यहां उसने कई लोगों को बताया था कि वह साले की हत्या कर देगा।

नशेड़ी है जमील, मृतक की बहन पर कर चुका हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी जमील पूर्व में कई बार अपनी पत्नी के साथ  मारपीट कर चुका है। इतना ही नहीं पत्नी पर चाकू से हमला भी कर चुका है। जिसके  खिलाफ सीतापुर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। लेकिन परिवारिक सुलह के बाद शिकायत वापस ले ली गई लेकिन इसके बाद भी पति पत्नी के बीच विवाद होते रहे। रोज रोज के विवाद के कारण जमील की पत्नी अपने पति को छोडक़र अपने मायके आ गई। जिससे जमील नाराज रहने लगा था।

सीने में मारा चाकू
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जमील अपने साले की हत्या के इरादे से यूपी से जबलपुर आया था। दो दिनों पूर्व वह जबलपुर आया और अपने साले को तलाश रहा था। इस दौरान उसने कई लोगों को यह बताया कि वह अपने साले की हत्या कर देगा। हालांकि इस दौरान किसी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। कल शाम को जब रहमत काम करके अपने घर लौटा तो आरोपी ने अचानक उसके सीने में चाकू से हमला कर दिया।

नशे का आदी है जमील
जमील की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति नशे का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। जिससे तंग आकर वह अपने मायके आ गई। लेकिन यहां भी उसके पति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके साथ हुए विवाद का बदला उसके भाई से लिया।

पहले भी कर चुका है मृतक से विवाद
पति पत्नी के बीच होने वाले विवाद सुलझाने के दौरान आरोपी जमील अपने साले रहमत से पूर्व में भी कई बार हाथापाई कर चुका है। कई बार दोनों का मामला थाने तक पहुँचा। लेकिन दोनों के परिवार वालों की समझाईश के बाद किसी तरह विवाद शांत हो गया।

इनका कहना है
यूपी से यहां आकर चादर बेचने वाले रहमत की उसके ही जीजा जमील ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
धीरज राज, थाना प्रभारी

वेयर हाउस से राशन दुकानों में पहुँच रहा सड़ा और घुना हुआ अनाज, दो राशन दुकानों में मिला घुना गेहूँ और इल्ली मिला चावल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » पत्नी को ससुराल न भेजने पर जीजा ने की साले की हत्या
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket