
जबलपुर (जयलोक)। घमापुर थाना अंतर्गत सरकारी कुआं के पास रहने वाले एक बुजुर्ग पर उसके ही बेटे ने गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से बुजुर्ग घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद बेटा और बहु के बीच हुआ था। जिसमें बुजुर्ग दोनों को समझाईश देकर विवाद शांत करा रहा था। लेकिन गुस्से में आकर बेटे ने पिता को ही गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना घमापुर थाना अंतर्गत सरकारी कुआं मरघटाई क्षेत्र की है। यहां रहने वाले जगदीश चीपर उम्र 60 वर्ष पर उसके बेटे योगेश चापर ने गोली चला दी। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि योगेश और उसकी बहु का कल रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। झगड़ा काफी बढ़ गया, जिसमें वह दोनों को समझा बुझाकर शांत कर रहा था। लेकिन योगेश पिता पर ही नाराजगी जाहिर करने लगा। उसने आवेश में आकर अपने पास मौजूद हथियार से पिता पर फायर कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में पिता जगदीश चीपर ने यह भी बताया कि विवाद की शुरुआत एक दिन पहले रात को हुई थी। उन्होंने बेटे योगेश को सलाह दी थी कि वह गोरखपुर सुनार के यहां काम छोडक़र फिर से नगर निगम में ही नौकरी करे। इसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच पहले भी कहासुनी हुई थी, जो सोमवार रात के झगड़े में चरम पर पहुंच गई। झूमाझपटी और विवाद के दौरान ही योगेश ने गोली चला दी, जिसके छर्रे जगदीश चीपर के दोनों पैरों में लगे। सूचना पर घमापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Author: Jai Lok







