
जबलपुर (जय लोक)। आज जबलपुर में आसमान भी आंसू बहाये जा रहा है, सुबह 7 बजे से लगातार बारिश हो रही है क्योंकि सन् 1972, से चिकित्सा मात्र 2 रुपये से शुरू करने वाले जबलपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मुनीश्वर चंद्र डावर जी को पद्मश्री से विभूषित होने पर सम्पूर्ण जबलपुर गौरवान्वित हुआ था।

संस्कारधानी की शान, जिन्हें लोग डाक्टर के रूप में भगवान कहते थे,आज भी जबलपुर शहर में हर गरीब के जवान पर एक नाम आता है डॉ डाबर जी का,, आपका सेवा भाव और इलाज इस कंप्यूटर युग में भी देखने मिलता रहा है?।
10 रुपए में उनका इलाज यह गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ । पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ एम सी डावर जी प्रदेश के प्रथम प्रेक्टिशनर डॉक्टर थे। आप डा ऋषि डाबर के पिता जी थे। अंतिम संस्कार आज 4 बजे हाथीताल श्मशान में होगा।


Author: Jai Lok
