जबलपुर (जयलोक)। पनागर अंतर्गत एसबीआई बैंक की शाखा में आज सुबह 11 बजे शार्ट सर्किट से आग भडक़ उठी। आग लगने से बैंक में मौजूद कर्मी और लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस बात की सूचना दमकल विभाग और विद्युत विभाग को दी गई। लेकिन विद्युत विभाग की ओर से फोन नहीं उठाया गया। साथ ही दमकल कर्मी एक घंटे देरी से पहुंचे। लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
आज सुबह नियमित समय पर बैंक का कार्य प्रारंभ हुआ और सभी कर्मचारी एवं हितग्राही बैंक में पैसे निकालने या जमा करने के लिए रोजाना की तरह पहुंचे। इसी बीच करीब 11.10 पर बैंक में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे आग़ में प्रचंड रूप ले लिया और पूरे बैंक में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। करीब 15 मिनट बाद जब बिजली दफ्तर पहुंचकर इसकी शिकायत की गई। तब बिजली का संचालन बंद किया गया, लेकिन तब तक आग़ में भीषण रूप धारण कर लिया था। थोड़ा समय और गुजरता तो संभवत: आग़ पूरे बैंक में फैल जाती और बहुत अधिक नुकसान हो जाता। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि आग लगते ही इसकी सूचना पनागर नगर पालिका के दमकल कर्मियों को दी गई, लेकिन जानकारी होने के बावजूद दमकल कर्मी वाहन लेकर करीब आधे घंटे बाद बैंक पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका यदि इसी तरह दमकल वाहन और कर्मियों को लेकर लीपापोती करती रही तो, किसी दिन नगर में किसी बड़े अग्नि हादसे के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)