
पन्ना। रत्नगर्भा पन्ना की धरती एक बार फिर सुर्खियों में है। कृष्णा कल्याणपुर की उथली खदान से 150 कैरेट का हीरा मिलने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। यह दावा मैहर निवासी जयबहादुर सिंह पिता बलवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ किया है।
जानकारी के अनुसार जयबहादुर सिंह ने 13 फरवरी 2025 को हीरा कार्यालय से पट्टा संख्या 0062, खसरा नं. 102/1 पर खदान पट्टे पर लेकर कार्य प्रारंभ किया था। सात माह की कड़ी मेहनत के बाद पांच सितंबर 2025 को खदान से करीब 150 कैरेट का हीरा निकले जाने की बात सामने आई।
शिकायत पहुंची कोतवाली और हीरा कार्यालय- जयबहादुर सिंह का आरोप है कि खदान में निकला हीरा दयाराम पटेल सहयोगी के पास रखा गया, लेकिन उसने मिलकर जमा कराने से इनकार कर दिया। वो अपने या रिश्तेदारों के नाम से जमा कराने की योजना बना रहा है। इस पर जयबहादुर ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पन्ना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के साथ हीरे की फोटो और पट्टा संबंधी प्रमाण भी संलग्न किए गए हैं।
पार्टनरों के बीच विवाद- इस खदान कार्य में जयबहादुर सिंह के साथ किशोर खोड़े इंदौर नरेन्द्र कुमार सेन विलखुरा दयाराम पटेल विलखुरा महेन्द्र सिंह गौड़ मठली और प्रकाश पटेल विलखुरा साझेदार थे। आरोप है कि हीरा निकलने के बाद एक पार्टनर किशोर ने केवल फोटो देखकर जानकारी दी, लेकिन बाकी सहयोगियों से हीरे को छिपाया गया।

हद कर दी : पूर्व महापौर प्रभात साहू से चेकिंग के दौरान गालीगलौज झूमा झटकी, घटना का वीडियो
Author: Jai Lok







