पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा
मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल बताने वाले बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद गुरुवार की रात मुंबई में बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 12 अक्टूबर को मुंबई में हत्या कर दी थी। पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था और दावा कर दिया कि कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर देंगे। जेल में सुरक्षित बैठा लॉरेंस बिश्नोई कई चर्चित लोगों की हत्या सुपारी किलरों से करवा चुका है। लॉरेंस के घोषित टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं। पप्पू यादव ने आधी रात के बाद जीशान से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जीशान से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले, उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं। पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले बिहार की बाढ़ पर एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा लॉरेंस को लेकर किए गए दावे पर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि ये सब नहीं पूछिए, पहले कह दिया था कि इस पर नहीं बोलेंगे। बाद में पप्पू यादव ने ट्वीट करके सफाई दी कि जहरीली शराब से मौत और बाढ़ में फंसे 50 लाख से ज्यादा लोगों का मुद्दा दब ना जाए।