जबलपुर (जयलोक)। राँझी निवासी एक युवक के साथ ठगी करने वाले दो युवकों को आज राँझी पुलिस ने नये मोहल्ले से गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों पर धोखाधड़ी का आरोप है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से रकम भी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस को एक लॉज में कुछ युवक मिले हैं जो खुद को पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं। राँझी थाने में गोकलपुर निवासी असलम खान नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ 45 हजार रूपयों की ठगी की गई है। धोखाधड़ी करने वाले युवक शहर में ही रुके हुए हैं। पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो युवक नया मोहल्ला स्थित कैपिटल लॉज में रुके होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने कार्रवाही करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला है कि युवक ने दर्द मिटाने वाले तेल के नाम पर धोखाधड़ी की है।
भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता बैनर्जी
