
नई दिल्ली/जबलपुर (जय लोक)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना की जांच किसी तटस्थ एजेंसी से कराने की पाकिस्तान की मांग को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने खारिज करते हुए कहा है कि घटना की जांच तो भारतीय एजेंसियां ही करेंगी। उन्होंने कहा कि अपराध हुआ है तो जांच भी होगी। यदि पाकिस्तान में कोई अपराध होगा तो उसकी जांच यूएनओ से आकर कोई नहीं करेगा।
श्री तन्खा का कहना है कि पहलगाम में अपराध की घटना घटी है तो इसकी जांच भी भारतीय एजेंसियां करेंगी और यह जांच निचले स्तर तक की जाएगी। यह भी पता किया जाएगा की इस घटना को अंजाम देने में कौन-कौन लोग शामिल रहे हैं। श्री तन्खा ने कहा कि अमेरिका में हमला करने वाले ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान से ढूंढ निकाला। उसे ढूंढने में 2 साल लगे लेकिन उसे पाकिस्तान में जाकर मारा। लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान से किसी तरह का युद्ध नहीं किया। हमें भी अक्ल से काम करना होगा ?।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि आज पूरा देश एकजुट है और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं हो सकता क्योंकि यह देश हित की बात है। श्री तन्खा ने कहा कि कश्मीर इन दिनों अपनी उन्नति के चरम पर था यहां फिल्मों की शूटिंग भी हो रही थी वहीं पर्यटन उद्योग अपने पूरे शबाब पर था। कश्मीर की यह तरक्की दुश्मनों से नहीं देखी गई और पहलगाम में हमले की घटना को अंजाम दिया गया। इस हमले में विदेशी षड्यंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता?। पहलगाम की घटना पर श्री तन्खा ने कहा कि यह घटना हमारी गुप्तचर एजेंसी की असफलता का परिणाम है। जहां पर 2000 पर्यटक एकत्र हों वहां पर एक भी सुरक्षा कर्मी का ना होना आश्चर्यजनक है।
सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल में हुआ ‘लिट फेस्ट’ साहित्यिक मेले का सफल आयोजन

Author: Jai Lok
