डेंटल हाउस पहुँचे 60 साल के मरीज ने कभी सोचा नहीं था कि वह हर चीज वापस खा सकेगा
जबलपुर (जयलोक)। दंत चिकित्सा के मामले में अब जबलपुर भी अन्य मेट्रो सिटी के अस्पतालों और वहां दी जाने वाली आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से लगातार कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। जबलपुर के डेंटल सर्जन डॉ रोमिल सिंघई और डेंटल हाऊस की टीम के डॉक्टर्स ने एक 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को 6 घंटे में फिक्स बत्तीसी इंप्लांट कर जीवन की बहुत बड़ी खुशी वापस लौटा दी। उस 60 साल के मरीज ने कभी यह सोचा नहीं था कि वह सभी दांत झड़ जाने के बाद इस उम्र में हर प्रकार की चीज़ को खा सकेगा। डॉ रोमिल सिंघाई ने बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जाने वाली इस इंप्लांट प्रक्रिया में उनके साथ डॉक्टर नरेश पटेल (एम डी एस ), डॉक्टर अभिषेक जैन एम डी एस)शामिल थे। सिर्फ 6 घंटे में मरीज को नई फिक्स बत्तीसी प्रदान करना अच्छा अनुभव रहा है। मरीज के मुंह में चार-पांच सड़े हुए दांत बचे थे। जिन्हें सावधानी से हटाकर नई फिक्स्ड बत्तीसी इंप्लांट( द्बद्वद्वद्गस्रद्बड्डह्लद्ग द्यशड्डस्रद्बठ्ठद्द )के द्वारा लगाई गई है। यह पूरी चिकित्सा प्रक्रिया डेंटल हाउस में संपन्न हुई यहां पर पहले मरीज को आधुनिक तरीके से की जाने वाली पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया। अब उसे मरीज को अगले 10 से 20 सालों तक अपने दांतों के प्रति बहुत अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डेंटल हाउस में इंप्लांट सर्जरी के माध्यम से बत्तीसी लगाने के हजारों मरीजों का सफल इलाज हो चुका है।