
दोहरे हत्याकांड में साजिश में शामिल आरोपी की पत्नी गिरफ्तार, बबलू को पकडऩे दबिश जारी
जबलपुर (जयलोक)। घमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्दीकोरी की दफाई में कल मन को झंझोड़ देने वाली घटना हुई। छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई और उसकी पत्नी यानि अपनी भाभी पर चाकू से इतनी बार वार किये कि उसके मन की हैवानियत गुस्सा और नफरत ने सबको दहला दिया। आरोपी पति-पत्नी ने सबसे पहले अपनी भाभी बबीता उम्र 40 वर्ष पर चाकू से 22-23 बार वार किये। महिला बबीता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद साजिश के तहत आरोपी बबलू चौधरी और उसकी पत्नी ने फोन कर संजय चौधरी को घर बुलाया।
संजय चौधरी जैसे ही घर आया तो उसके छोटे भाई बबलू ने उस पर भी ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया और उसके ऊपर भी 25 से अधिक बार चाकू से वार किया। बबीता और संजय दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आरोपी बबलू चौधरी और उसकी पत्नी दोनों हत्याकांड में शामिल है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बबलू चौधरी अभी तक फरार है लेकिन उसके संबंध में मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस टीम लगातार दबिश देने का काम कर रही है जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

साजिश के तहत बुलाया संजय को
पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद को लेकर चल रही तनातनी में सुबह आरोपी बबलू चौधरी और उसकी भाभी बबीता के बीच में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई तो आवेश में आकर बबलू चौधरी ने अपनी भाभी पर चाकू से दो दर्जन वार कर दिए। भाभी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बबलू और उसकी पत्नी ने साजिश के तहत किसी बहाने संजय को फोन करके घर बुलाया। आरोपियों ने अपने बड़े भाई संजय को इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि उन्होंने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है और ना ही उसे किसी प्रकार की भनक लगने दी। संजय जैसे ही घर पहुँचा तभी उसके छोटे भाई बबलू ने उसके ऊपर भी चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी आरोपी महिला
पुलिस सूत्रों के अनुसार बबलू चौधरी की पत्नी जो कि इस दोहरे हत्याकांड में आरोपी भी है घटना के दौरान जब उसका पति बबलू अपने बड़े भाई संजय पर चाकू से हमला कर रहा था उस वक्त महिला खुद को निर्दोष साबित करने के उद्देश्य बचाव बचाव चिल्लाने का नाटक भी कर रही थी। पुलिस को पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है।

बड़ा बेटा 10 साल का छोटा 6 साल का
संजय चौधरी और उसकी 40 वर्ष की पत्नी बबीता की हत्या उनके परिजनों द्वारा ही कर दी गई। संपत्ति से संबंधित इस विवाद में पूरा परिवार बर्बाद हो गया। संपत्ति वहीं की वहीं है और विवाद भी वहीं का वहीं है। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि संजय और बबीता के दो बच्चे जिसमें बड़ा बेटा 10 साल का सूर्यांश और छोटा बेटा 6 साल का आदर्श है जिनके सामने उनका पूरा जीवन पड़ा हुआ है।
एक माह से चल रहा था विवाद
पुलिस को यह भी पता चला है कि दोनों भाईयों के बीच एक माह से मकान में बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि विवाद इतना बढ़ जाएगा कि एक भाई दूसरे को जाने से मार देगा। जिस मकान को लेकर विवाद चल रहा था वह उनके दादा का मकान था। जिसके कुछ हिस्से में संजय ने निर्माण भी कर लिया था। जिसको लेकर बबूल नाराज चल रहा था। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। जिसमें आरोपी अपने भाई और भाभी को चाकू मारते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं दोनों पति पत्नी लहुलुहान हलत में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बिहार के आधा दर्जन जिले हुए भाजपा मुक्त ईवीएम में नहीं दिखेगा कमल का निशान
Author: Jai Lok







