Download Our App

Home » भारत » पाक के पाप का घड़ा भर गया, भारतीय सेना की पाक को कड़ी चेतावनी

पाक के पाप का घड़ा भर गया, भारतीय सेना की पाक को कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली। भारतीय सेना के अधिकारियों ने आज अपनी प्रेस कान्फें्रस में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है और यह कहा है कि पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर गया है।
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना की फ्लीट ने संयुक्त सैन्य अभियान के तहत काम किया। हमारे एयरक्राफ्ट्स ने लगातार हालात पर निगरानी रखी। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के जहाज को कई सौ किलोमीटर पास आने का मौका नहीं दिया गया। हमारे ताकतवर कैरियर बैटल ग्रुप के चलते पाकिस्तान भारत की नौसैन्य क्षमता को कोई चुनौती पेश नहीं कर सका। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि ‘हमारे सभी सैन्य बेस और एयर फील्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं और भविष्य में किसी भी ऑपरेशन को संचालित करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ‘जब जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड में लगातार हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हो गए। हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी। वहीं हमारी सभी एयरफील्ड सही हैं। हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया। उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया। हमारे पुराने हथियारों ने भी युद्ध में कमाल का काम किया और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई।
आकाश सिस्टम से हमने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन्स को तबाह किया। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमने पाकिस्तान की पीएल-15 मिसाइल और चीनी ड्रोन्स को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। लेजर गन से पाकिस्तानी ड्रोन्स को निशाना बनाया गया।  डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने बताया कि कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।

 

चीन का दोहरा चरित्र : पाकिस्तान का साथ देता है और आतंकवाद की निंदा करता है

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » पाक के पाप का घड़ा भर गया, भारतीय सेना की पाक को कड़ी चेतावनी
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket