
दोनों मामलों में पुलिस कर रही जाँच, हत्यारे पकड़ से दूर
जबलपुर (जयलोक)। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ पिपरिया में महिला के हत्यारे और थाने के चंद कदमों की दूरी पर हुई एक युवक की हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। महिला की हत्या करने वाले सभी आरोपी फरार हैं तो वहीं युवक की मौत के मामले में पुलिस यह तो कह रही है कि उसकी हत्या की गई है लेकिन हत्या किसने की और किन कारणों से की जाँच यहां पर आकर अटक गई है। हालंाकि पुलिस को यह पता चला है कि मृतक भिक्षुक था। लेकिन एक भिक्षुक की किससे दुश्मनी हो सकती है यह पुलिस के लिए जाँच क विषय बना हुआ है। फिलहाल तो पुलिस ने दोनों मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

मढ़ पिपरिया में छाया मातम
मढ़ा पिपरिया में कल हुए दो परिवारों के बीच विवाद और हत्या की चर्चा आज भी गांव में जारी रही। मृत महिला और परिजनों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से गांव में मातम छा गया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की संख्या आधा दर्जन के आसपास है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। वहीं गाँव में भी इस मामले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में चले आ रहे विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इसमें जहां एक महिला प्रीति ठाकुर की मौत हो गई तो वहीं चार लोग अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
गुरूजी बगीचा में मिला था भिक्षुक का शव
वहीं हत्या के दूसरे मामले में पुलिस को युवक की मिली लाश के संबंध में यह पता चला है कि मृतक भिक्षुक था। उसके सिर और पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि भिक्षुक के साथ मारपीट की गई है। जिससे उसकी मौत हुई है। हालंाकि यह मारपीट किसने की और किन कारणों से की यह जाँच का विषय बना हुआ है। एसडीओपी लोकेश डाबर का कहना है कि ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक क्षेत्र में ही घूमता रहता था और भीख माँगकर अपना गुजारा करता था।

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्रित कर आंतकियों को कहा, नारी शक्ति को चुनौती देना बन गया काल

Author: Jai Lok
