सैकड़ों सीसीटीवी की जाँच के बाद पकड़ा गया आरोपी
जबलपुर (जयलोक)। एक पिता अपनी औलाद का भविष्य संवारने के लिए कितना कुछ नहीं करता, दिन रात मेहनत कर उसकी शिक्षा और परवरिश पर अपनी हैसियत से बढक़र पैसे खर्च करता है। ताकि उसके बच्चे समाज में उसका सिर ऊंचा कर सकें। लेकिन शहर के एक पिता ने अलग की रास्ता चुना। उसने अपने बेटे को चोरी का हुनर सिखाया, पिता ने चोर गिरोह की गैंग बनाई, इस गैंग में अपने बेटे को शामिल किया और निकल पड़ा शहर के सूने मकानों में चोरी करने। आरोपी ने बेटे के साथ मिलकर भोपाल से लेकर जबलपुर तक कई घरों, दुकानों में लाखों रूपयों को माल पार कर दिया। आरोपी पिता पुत्र इतने शातिर हैं कि चोरी के बाद अपने कपड़े बदल लेते हैं ताकि वे पुलिस से बच सकें। दोनों पिता पुत्र दोबारा उन कपड़ों का उपयोग नहीं करते थे।
बीते तीन माह में पिता पुत्र की जोड़ी ने शहर के पॉश इलाके विजय नगर में स्थित तीन बड़े घरों में चोरी की। इस दौरान नाबालिग बेटे ने अपने दोस्त को भी चोरी की वारदातों में शामिल कर लिया। पुलिस ने शहरभर के सीसीटीवी खंगालने के बाद दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।
शातिर चोर पिता का नाम प्रेमनाथ है वहीं उसके बेटे की उम्र 17 वर्ष है। पुलिस ने विजय नगर, मदन महल, शास्त्री ब्रिज, मेडिकल होते हुए तिलवारा तक के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली। जिसमें 17 वर्षीय किशोर दिखाई दिया। लम्हेटाघाट में रहने वाले नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ। नाबालिग ने बताया कि उसने अपने दोस्त और उसके प्रेमनाथ मल्लाह के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि प्रेमानाथ के खिलाफ करीब 50 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्रेमनाथ और उसके 17 वर्षीय बेटे को हिरासत में लिया। जिन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए जेवर गौरीघाट स्थित भिटौली कुंड में फेंके थे।