Download Our App

Home » Uncategorized » पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त

पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त

जबलपुर (जयलोक)
पनागर थाना अतंर्गत ग्राम झुरुझुय टोला परियट नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े रहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया और शव को पीएम के लिए भेजा है। अब तक पुलिस के लिए भी युवक की मौत अनसुलझी पहली बनकर रह गई है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के बारे में आसपास के थानों में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि शव पानी में बहकर यहां तक आया है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि ग्राम झुरुझुय टोला परियट नदी किनारे पत्थर तथा झाडिय़ों के पास नदी के पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा है। जिसका बाया हाथ और दाहिना पैर नहीं है और शरीर पर भी कोई कपड़ा नहीं है। शव तीन से पांच दिन पुराना है जो पानी से फूल चुका है, अज्ञात शव की उम्र लगभग 40 वर्ष की बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं मृतक के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है। वन विभाग के अधिकारियों का भी मानना है कि जिस जगह पर शव मिला है उसके आसपास मगरमच्छ की मौजूदगी बनी रहती है। ऐसे में उन्होंने भी यह आशंका जाहिर की है कि हो सकता है कि मगरमच्छ ने ही शव के हाथ और पैर अलग किए हों। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव के जिस स्थान से हाथ पैर गायब हैं उसे देखकर यह नहीं लग रहा कि मगरमच्छ ने ऐसा किया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है। थाना प्रभारी का कहना है कि शव की पीएम रिपोर्ट कल मिलेगी जिसके बाद मौत का राज खुलेगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » पीएम रिपोर्ट से खुलेगा परियट नदी में मिले शव की मौत का राज,शव की नहीं हुई शिनाख्त