फसलों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी सहायता: आशीष दुबे
जबलपुर (जयलोक)। रविवार को सांसद आशीष दुबे सिहोरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मोहतरा, ग्राम बंधा एवं ग्राम अलगोड़ा पहुंचे जहां उन्होंने विगत दिनों आग के चपेट में आकर गेहूं के फसल में हुईं हानि से प्रभावित किसानों से मिलकर घटना के संबंध में चर्चा की एवं घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया।
सांसद श्री दुबे ने घटना स्थल का मुआयना किया एवं साथ ही राजस्व की टीम के साथ हुए फसल की नुकसान की जानकारी भी ली, इस घटना से आहत हुए किसानों को जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से मुआवजा मिले एवं भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इस विषय पर भी चर्चा की। सांसद श्री दुबे ने कहा कि फसलों में लगी आग के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हमारी कोशिश है कि प्रशासनिक स्तर पर किसानों को अधिक से अधिक जल्द राहत मिल सके। जिसके लिए राजस्व की टीम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज निरीक्षण किया है आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो हमें इसके लिए भी सावधान रहने की आवश्यकता है। इस घटना में आहत हुए किसान एवं परिवारों से मिलकर उनसे भी बात की है हम सभी उनके साथ हैं जल्दी ही उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास रहेगा। इस दौरान विधायक संतोष बडक़डे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, राजेश दाहिया, अनुपम सराफ जिला पंचायत सदस्य पुष्पराज बघेल, राजा मोर, राजमणि बघेल, मंडल अध्यक्ष अनंत नौगरहिया, नीलू बाजपेई आदि उपस्थित थे।
