जबलपुर (जयलोक)। शहर की होटलों में चोरी छुपे देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं। इस मामले में कुछ होटल पहले से ही बदनाम है जिसमें पूर्व में कई बार पुलिस ने दबिश देते हुए आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियों को पकड़ा था। लेकिन मामला ठंडे होते ही दूसरी होटलों में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने लगी। ताजा मामला विजय नगर अंतर्गत लकी रेस्टारेंट चौकसे यात्री निवास में सामने आया। यहां कल पुलिस ने छापा मारते हुए तीन युवक और चार युवतियाँ को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए, युवतियों ने बताया कि होटल में कई दिनों से यह देह व्यापार की गतिविधियाँ संचालित की जा रहीं थी। यह सबकुछ होटल संचालक के इशारे पर किया जा रहा था। पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
होटल संचालत लेता था कमीशन – इस मामले में पकड़ी गईं युवतियों ने यह स्वीकार किया है कि वे देह व्यापार से जुड़ी हुई हैं। देह व्यापार में होटल संचालक द्वारा कमीशन लेना भी बताया गया है। इस मामले में युवतियों ने यह भी बताया संचालक ही देह व्यापार के लिए ग्राहकों को बुलाता था और प्रति ग्राहक से पाँच सौ रूपये लेता था। आरोपियेां के कब्जे से नगद 13 हजार 500 रूपये एवं 4 मोबाईल तथा आपत्तिजन वस्तु आदि जप्त करते हुये विजय कुमार चौकसे, नितिन सोनी रमेश अहिरवार, इंद्रजीत प्रसाद भगत तथा राधे के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।
कौन है राधे – छापे के दौरान होटल में राधे नामक युवक भी मौजूद था जो पुलिस को देखकर भाग निकला। अब पुलिस युवतियों और पकड़े गए युवकों से राधे के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस को भी नहीं लगी भनक – इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि होटल में कई दिनों से देह व्यापार की गतिविधियाँ संचालित की जा रहीं थी। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगीं। कुछ दिनों पहले सूचना मिलने पर पुलिस मौके की तलाश में थी। कल जैसे ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तो वहां यहां दबिश दी गई। देह व्यापार के इस गोरखधंधे में छोटी होटलें अड्डा बनती जा रहीं हैं। अभी भी ऐसी कई होटलें हैं जहां चोरी छुपे देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। लेकिन सूचना ना मिलने पर देह व्यापार से जुड़े लोग आसानी से बचते जा रहे हैं।
ये हुए गिरफ्तार – आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुँचे थे। जिसमें पाँच सौ रूपये में सौदा हुआ। पुलिस ने बताया कि अंदर विजय कुमार चौकसे तथा एक महिला मिली। तलाशी लेने पर विजय चौकसे की पेंट की जेब में पंटर द्वारा दिये ये 500-500 रूपये के चार नोट मिले इसके अलावा 8500 रूपये नगद मिले। कमरों में चार व्यक्ति एवं तीन महिलाओं के साथ आपत्तीजनक स्थिति में मिले। पकड़े गये तीनों आरोपियों ने अपने नाम नितिन सोनी, रमेश अहिरवार, इंद्रजीत प्रसाद भगत बताया।