Download Our App

Home » News » पूरी घटना का वीडियो :अभिनंदन होटल में चली गोलियां, पुराना विवाद पुलिस से छुपाना भारी पड़ा होटल संचालक को

पूरी घटना का वीडियो :अभिनंदन होटल में चली गोलियां, पुराना विवाद पुलिस से छुपाना भारी पड़ा होटल संचालक को

जबलपुर जय लोक।

दशहरे के समय अपने परिवार के साथ बस स्टैंड की प्रसिद्ध अभिनंदन होटल में खाना खाने आए एक युवक के साथ किसी बात को लेकर होटल के कर्मचारियों और वेटरों ने मारपीट कर दी थी। यह बात युवक के मन मे गहरे से असर कर गई और उसने बदला लेने की ठान ली। इसी के परिणाम स्वरूप आज लगभग 4:30 बजे दिन में युवक अपने एक साथी के साथ बस स्टैंड में स्थित अभिनंदन होटल पहुंच और पिस्तौल निकाल कर होटल के अंदर प्रवेश किया काउंटर पर बैठे बंगाली भाइयों में से एक भाई पर तड़ातड़ गोलियां चला दी। गनीमत थी गोली किसी व्यक्ति को न लगकर कांच में लगी और वह चकनाचूर हो गया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची और आरोपी के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की तब यह बात निकाल कर सामने आई की दशहरा के बाद आरोपी जो की घमापुर क्षेत्र के आसपास का रहने वाला है वह अपने परिवार के साथ होटल में खाना खाने आया था। होटल कर्मचारियों और उसके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद होटल के कर्मचारी और वेटरों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। परिवार की महिलाओं और परिवार के समक्ष उसके ऊपर हाथ उठाए जाने की घटना को उसने गंभीरता से लिया और बदला लेने की ठान ली।

इस विवाद के बाद भी चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को तत्काल इसकी सूचना प्राप्त हो गई थी। बस स्टैंड चौकी प्रभारी अब बोल के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन उसे समय होटल संचालक ने छोटी-मोटी बात कहकर इसको टाल दिया था और घटना को छुपा लिया था। अगर इस वक्त होटल संचालक पुलिस को ईमानदारी से पूरी बात बता देता तो पुलिस दोनों के बीच में मध्यस्थता करवा कर स्थिति का आकलन कर इस बात का पता अपेक्ष्य करवा देती और छोटा सा विवाद इतना गंभीर रूप नहीं ले पता। होटल संचालक को पुलिस से पुराने विवाद की सच्चाई छुपाना भारी पड़ गया।

बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव और टीम को गोली चल कर फरार हुए आरोपी के संबंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई है और पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लेगी। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी पतासाजी की जा रही है।

घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें होटल संचालक इस जानलेवा हमले में बाल बाल बचत हुआ नजर आ रहा है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी साफ-साफ नजर आ रहा है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » पूरी घटना का वीडियो :अभिनंदन होटल में चली गोलियां, पुराना विवाद पुलिस से छुपाना भारी पड़ा होटल संचालक को
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket