
जबलपुर जय लोक।

दशहरे के समय अपने परिवार के साथ बस स्टैंड की प्रसिद्ध अभिनंदन होटल में खाना खाने आए एक युवक के साथ किसी बात को लेकर होटल के कर्मचारियों और वेटरों ने मारपीट कर दी थी। यह बात युवक के मन मे गहरे से असर कर गई और उसने बदला लेने की ठान ली। इसी के परिणाम स्वरूप आज लगभग 4:30 बजे दिन में युवक अपने एक साथी के साथ बस स्टैंड में स्थित अभिनंदन होटल पहुंच और पिस्तौल निकाल कर होटल के अंदर प्रवेश किया काउंटर पर बैठे बंगाली भाइयों में से एक भाई पर तड़ातड़ गोलियां चला दी। गनीमत थी गोली किसी व्यक्ति को न लगकर कांच में लगी और वह चकनाचूर हो गया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची और आरोपी के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की तब यह बात निकाल कर सामने आई की दशहरा के बाद आरोपी जो की घमापुर क्षेत्र के आसपास का रहने वाला है वह अपने परिवार के साथ होटल में खाना खाने आया था। होटल कर्मचारियों और उसके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद होटल के कर्मचारी और वेटरों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। परिवार की महिलाओं और परिवार के समक्ष उसके ऊपर हाथ उठाए जाने की घटना को उसने गंभीरता से लिया और बदला लेने की ठान ली।

इस विवाद के बाद भी चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव को तत्काल इसकी सूचना प्राप्त हो गई थी। बस स्टैंड चौकी प्रभारी अब बोल के साथ मौके पर पहुंचे थे लेकिन उसे समय होटल संचालक ने छोटी-मोटी बात कहकर इसको टाल दिया था और घटना को छुपा लिया था। अगर इस वक्त होटल संचालक पुलिस को ईमानदारी से पूरी बात बता देता तो पुलिस दोनों के बीच में मध्यस्थता करवा कर स्थिति का आकलन कर इस बात का पता अपेक्ष्य करवा देती और छोटा सा विवाद इतना गंभीर रूप नहीं ले पता। होटल संचालक को पुलिस से पुराने विवाद की सच्चाई छुपाना भारी पड़ गया।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव और टीम को गोली चल कर फरार हुए आरोपी के संबंध में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई है और पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लेगी। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी पतासाजी की जा रही है।
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें होटल संचालक इस जानलेवा हमले में बाल बाल बचत हुआ नजर आ रहा है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी साफ-साफ नजर आ रहा है।
Author: Jai Lok







