Download Our App

Home » Uncategorized » पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती ने खुद को मारी गोली

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती ने खुद को मारी गोली

युवती मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
सतना (जयलोक)। मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे खुद को गोली मारकर जान दे दी। यह वारदात घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में घटी, जहां सुमन ने पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी पर गोली चलाई। गोली लगते ही वह गिर पड़ी। परिजनों और घर के लोगों की सूचना पर चित्रकूट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुमन को गंभीर हालत में जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेडरूम को सील कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतका की मां सुबिया के मुताबिक, वह और उनकी बेटी सुमन पिछले कई वर्षों से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ खाना खाया था, जिसके बाद सुमन बाथरूम गई और तभी गोली चलने की आवाज आई। परिवार के अनुसार, नीलांशु चतुर्वेदी और उनके परिवार ने सुमन को बेटी की तरह पाला था। उसकी शादी दो महीने बाद होने वाली थी और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

 

ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम के बयान पर बिफरे गृह मंत्री पूछा- पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती ने खुद को मारी गोली
best news portal development company in india

Top Headlines

सूर्या हॉफ  मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

जबलपुर (जय लोक)।कोबरा ग्राउंड में 16 नवम्बर को सूर्या हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7500 प्रतिभागी

Live Cricket