
जबलपुर जय लोक । जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा बिटोनी रेलवे स्टेशन के पास पैट्रोल से भरे दो रेल टैंकर में क़रीब 9.00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल नगर निगम जबलपुर एवं अन्य नगरीय निकायों से फायर फाइटर भेजकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नही है. उक्त रेल टैंकर बीपीसीएल के शाहपुरा बिटोनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल कर निकले थे।
नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव का कहना है कि उन्हें जैसे ही प्रारंभिक सूचना मिली उन्होंने तत्काल नगर निगम के अग्निशमन दल को निर्देशित कर दिया था कि वे तत्काल घटनास्थल पर रवाना हो एवं जल्द से जल्द आग पर काबू पाकर किसी भी बड़ी अनहोनी की घटना को टाले। अग्निशमन दल जबलपुर की टीम ने बहुत अच्छा कार्य करते हुए समय रहते अन्य शासकीय संस्थाओं से आए फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ मिलकर तत्काल आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का पहला वीडियो दैनिक जय लोक को प्राप्त हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है की स्थिति काफी गंभीर थी लेकिन उसे समय रहते काबू पा लिया गया।

देखिये वीडियो
लाइक और सब्सक्राइब अवश्य करने ताकि आपको महत्वपूर्ण जानकारियां समय पर प्राप्त होती रहे


Author: Jai Lok
