नई दिल्ली (एजेंसी/जयलोक)। भारतीय निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम एक लोकप्रिय विकल्प साबित हो रही है। यह एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें होने वाली मंथली कमाई निवेशकों के लिए आकर्षक है। इस स्कीम में नागरिक या उनके बच्चे अकाउंट खोल सकते हैं।
यदि बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके नाम पर अकाउंट के लिए उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट में निवेश करने का विकल्प है। ज्वाइंट अकाउंट में अधिक निवेश करने के अवसर हैं, जिससे अधिक आय की संभावना होती है। साथ ही, अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस अकाउंट में 5 साल के बाद निकाली जा सकती है निवेश राशि। इस समय के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी है, जिससे निवेशकों को सालाना और मंथली निरंतर आय प्राप्त होती है। अगर कोई व्यक्ति सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपए निवेश करता है, तो उसे ब्याज की माध्यम से प्रति साल 66,600 रुपए और हर महीने 5,550 रुपए की कमाई होती है। साथ ही ज्वाइंट अकाउंट में निवेश करते हुए सालाना 1,11,000 रुपये तक की कमाई संभावना है। इस स्कीम के माध्यम से छोटे निवेशकों को आसानी से नियमित आय प्राप्त करने का मौका मिलता है।