Download Our App

Home » Uncategorized » प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने राहुल गांधी की मुहिम

प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने राहुल गांधी की मुहिम

भोपाल (जयलोक)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भोपाल स्थित पीसीसी दफ्तर से होटल ताज के लिए निकले हैं। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) और उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी। पीएसी की बैठक में नकुलनाथ शामिल नहीं हुए। विधायकों की बैठक में सेमरिया के अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा- हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता, जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा- आपको भले नजर न आते हों…लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं।
कार्यकर्ताओं ने रोकी राहुल गांधी की गाड़ी- एयरपोर्ट से पीसीसी दफ्तर के रास्ते में कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया था। उन्होंने राहुल गांधी के नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें हटाकर रास्ता साफ कराया, तब राहुल की गाड़ी आगे बढ़ी। यहां धक्कामुक्की में कुछ कार्यकर्ता सडक़ पर गिर भी गए।

रविन्द्र भवन में नहीं मिल रही कार्यकर्ताओं को एंट्री- राहुल गांधी के रविन्द्र भवन पहुंचने के पहले कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं। हालांकि, उन्हें अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इनमें से कई लोगों को पास मिले हैं, फिर भी एंट्री नहीं दी जा रही है।

पार्टी को मजबूत बनाने मिलकर काम करेंगे- राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद विधायक बाला बच्चन ने कहा- पार्टी के लिए अच्छा संगठन तैयार हो, अच्छा नेटवर्क बने, सबको समान मौका मिले…इसके लिए आज राहुल जी और उनकी टीम आई है। विधायकों के साथ बैठक में तय हुआ है कि पार्टी मजबूत करने के लिए जो लाइन तैयार की गई है, मिलकर उस पर काम करेंगे।

राहुल गांधी ने जूते पहनकर दी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि, सीएम मोहन यादव बोले- यह हमारे संस्कार नहीं-भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत के लिए आए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक नई सियासी बहस में घिर गए हैं। दरअसल, कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी की तस्वीर पर जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसका वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है। राहुल गांधी के साथ मौजूद कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जूते नहीं उतारे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी उनकी दादी थीं, उनकी तस्वीर पर जूते पहनकर पुष्पांजलि देना हमारे संस्कारों के खिलाफ है। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि भाजपा ने अपने कार्य, संस्कार और सेवा भाव के कारण जनता का दिल जीता है, यही कारण है कि मध्य प्रदेश भाजपा का गढ़ बना हुआ है और भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे बढ़ रही हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने राहुल गांधी की मुहिम
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket