
फाइल अग्रेषित करने माँगी थी रिश्वत
जबलपुर (जयलोक)। बरगी हिल्स की संकुल प्राचार्य को लोकायुक्त की टीम ने चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। प्राचार्य द्वारा शाला में पदस्थ एक शिक्षक की फाइल अगे्रसित करने के लिए उससे रिश्वत माँगी थी। जिसकी शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त से की। जिसके बाद आज दोपहर को योजना बनाकर प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
मामला बरगी हिल्स के शासकीय प्राथमिक शाला चूल्हाघाटी का है यहां संकुल प्राचार्य जेके जैन स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन सिहं पांद्रे से फाईल अगे्रसित करने के लिए रिश्वत की माँग कर रहे थे। कई दिनों से शिक्षक को प्राचार्य द्वारा परेशान किया जा रहा था। जब प्राचार्य ने शिक्षक से रिश्वत की माँग की तो शिक्षक मोहन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। जिसके बाद आज लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इस दौरान प्राचार्य ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


कार्रवाही के दौरान लोकायुक्त की टमी में निरीक्षक कमल सिंह, निरीक्षक रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा उपस्थित रहे।
Author: Jai Lok







