जबलपुर (जयलोक)।
शासकीय माध्यमिक उच्च शिक्षा विद्यालय बरगी नगर में पदस्थ एक शिक्षिका पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा ना करने पर शिक्षिका को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। यह आरोपी शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाए हैं। जिसके विरोध में आज स्कूल की छात्राएं, नगर कांगे्रस अध्यक्ष सौरभ और एनएसयूआई छात्रों द्वारा एसपी से शिकायत की जा रही है। सौरभ शर्मा ने बताया कि शिक्षिका पिछले 11 सालों से स्कूल में पदस्थ हैं। इस दौरान प्रींसिपल द्वारा स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। प्रिंसिपल द्वारा शिक्षिका से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। शिक्षिका ने जब मना किया तो उसे स्कूल से निकालने की बात कही जा रही है। शिक्षिका का आरोप है कि उसने पूर्व में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें अब तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। जिसके विरोध में कांगे्रस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा और एनएसयूआई के छात्रों द्वारा एसपी को शिकायत की गई है और आरोपी प्रींसिपल के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गई है।