नई दिल्ली (एजेंसी/जयलोक)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। विपक्ष के नेता का दावा है कि प्रशासन ने उनके जम्मू-कश्मीर में किए जाने वाले प्रचार-प्रसार में रुकावट पहुंचाने की कोशिश की है। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कठुआ जिले के बिलावर और बिश्नाह विधानसभा क्षेत्रों में रैली को संबोधित करने के लिए गई थीं। हालांकि, प्रियंका गांधी के इस प्लान पर पूरी तरह पानी फिर गया क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को वहां लैंड नहीं करने दिया गया। जिसके बाद गुस्साए राहुल गांधी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में मदद नहीं की गई।
हेलीकॉप्टर में आया था टेकनिकल फॉल्ट – कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चंब और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने गए थे। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में कुछ टेकनिकल फॉल्ट आ गया था। आपको बता दें कि, हेलीकॉप्टर को लैंड ना किए जाने देने पर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा नाराज नजर आए। उन्होंने प्रशासन से इस चीज को लेके एक्सप्लेनेशन मांगा है।