
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की तरह ही यह मामला है। एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। इसके बाद लाश को 55 किलोमीटर दूर ठिकाने लगाया। दरअसल, देवरिया के तरकुलवा मईल थाना इलाके के भटौली गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। प्रेमी के साथ मिलकर नाजायज संबंध में बाधक बन रहे पति को मौत के घाट उतारने के बाद शव ट्राली बैग में भरकर घर से 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया।
खेत में रखा था ट्रॉली बैग- रविवार की सुबह खेत में ट्रॉली बैग में लाश मिलने पर पुलिस की जांच में मामला सामने आया। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी।


Author: Jai Lok
