
सफर करने से डर रहे लोग, ट्रेनों पर भरोसा, बढ़ी वेटिंग
भोपाल (जय लोक)। अहमदाबाद विमान हादसे सहित लगातार हवाई जहाज में आ रही खराबी के चलते फ्लाइट से सफर करने से लोग डरने लगे है। अब लोग हवाई सफर की जगह ट्रेनों में सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके चलते जहां 27 फीसदी के करीब हवाई टिकट में कमी देखी जा रही है। तो वहीं रेल टिकट की बिक्री बढ़ गई है। वहीं समर सीजन खत्म होने के बाद ट्रेन के फस्र्ट-सेकंड एसी की लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद लगातार कई फ्लाइट्स में खामियां सामने आ रही हैं। तकनीकी कारणों से कई फ्लाइट्स को रद्द भी किया जा रहा है। तो कई की इमरजेंसी लैंडिंग भी चुकी है। लगातार इस तरह की घटनाओं ने हवाई यात्रा को लेकर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।
लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्रमुख ट्रेनों में बुकिंग
फ्लाइट्स से जुड़ी घटनाओं, तकनीकी खराबियों के बाद अब यात्रियों का भरोसा टूट रहा है। यात्रियों का रुझान अब रेलवे की ओर बढ़ रहा है। खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्रमुख ट्रेनों में बुकिंग करा रहे है। इसके चलते भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के फस्र्ट व सेकंड एसी कोच में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ी है। वंदे भारत, राजधानी, दुरंतो व हमसफर जैसी अन्य प्रीमियम ट्रेनों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पटना और अहमदाबाद जाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है।


Author: Jai Lok
