मृतक की माँ ने कोर्ट में याचिका दायर कर लगाए थे आरोप
कौशांबी,(एजेंसी/जयलोक)। यूपी के कौशांबी में सर्राफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपी विजय कुमार सोनी के साथ मुठभेड़ करने वाले 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मृतक विजय की मां अंजू देवी ने प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि दस सितंबर 2023 को चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के साथ पुलिस दो गाडिय़ों से आकर गाली देते हुए मेरे बड़े बेटे का अपहरण कर हत्या करने की नीयत से घर से उठा ले गए। दाखिल याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि दो दिन पहले हुई लूट में फर्जी बरामदगी दिखाकर 12 सितंबर को विजय के कंधे में गोली मार दी थी। विजय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 21 सितंबर को विजय की मौत हो गई। मां की ओर से दाखिल याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। बता दें चरवा के समसपुर गांव का अनूप कुमार सोनी आभूषण व्यापारी है। आठ सितंबर 2023 को वह आर्डर के गहने पहुंचाने रमदयालपुर गया था। लौटते समय टीका का पुरवा गांव के समीप अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर उससे 11 हजार रुपए, 300 ग्राम चांदी व 10 ग्राम सोने के आभूषण से भरा बैग और मोबाइल लूट लिया था। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की जांच के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसओजी को भी लगा रखा था। पुलिस टीम ने बबुरा तिराहा, बेरुवा, समदा चौराहा व महेवाघाट पुल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों के साथ उनकी गाड़ी के नंबर की पहचान की। 12 सितंबर 2023 की सुबह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को सूचना मिली कि बदमाश लूट के माल का बंटवारा करने गुगवा बाग में मिलने वाले हैं। खबर मिलते ही चरवा पुलिस के साथ घेराबंदी की गई। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने अपने को घिरता देख फायर करना शुरू कर दिया। दो गोली एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी, जबकि एक गोली चरवा प्रभारी की जैकेट को छूते हुए निकल गई। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश विजय कुमार सोनी पुत्र नारायण को दाहिने हाथ और आशीष निषाद पुत्र नन्हें निवासी तेलियरगंज को दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगते ही दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाग में सर्च आपरेशन चलाकर दो अन्य बदमाश सूरज पासी पुत्र चंद्रपाल निवासी समसपुर चरवा व राहुल पासी पुत्र नरेश निवासी गोहमलवा को भी पकड़ लिया।
इनके पास से लूटे गए गहने, बाइक, 32 बोर की पिस्टल, तमंचा, 13 मोबाइल फोन व 2410 रुपया नकद बरामद किया। आरोपी विजय के खिलाफ छह, आशीष के खिलाफ दो और राहुल के खिलाफ एक मुकदमा प्रयागराज थाने में पहले से ही दर्ज है। इसमें ज्यादातर लूट या चोरी के हैं।विनोद कुमार सिंह तत्कालीन थाना प्रभारी चरवा, सिद्धार्थ सिंह तत्कालीन एसओजी प्रभारी कौशांबी, सुनील कुमार यादव उप निरीक्षक, अयोध्या प्रसाद उपनिरीक्षक, रवि शंकर यादव उप निरीक्षक, आशीष तिवारी कांस्टेबल, अनिल यादव कांस्टेबल, भानु प्रताप सिंह कांस्टेबल, रामजी पटेल कांस्टेबल, शिवांग गौतम कांस्टेबल, राधेश्याम कांस्टेबल, रवि शंकर कांस्टेबल पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।