जबलपुर (जयलोक)। ट्टे्नो में सफर के दौरान सेना के जवानों को लूटने वाले शातिर लुटेरे को जबलपुर जीआरपी ने हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि आरोपी जिस तरह से सेना के जवानों को लूटता था उससे उन्हें भनक तक नहीं लगती थी। आरोपी खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर सेना के जवानों से दोस्ती करता था। फिर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनसे मोबाईल का पासवर्ड लेता और एकाउंट से रूपये ट्रांसफर कर देता। अब तक जाँच में यह बात सामने है कि आरोपी ने इस तरह से कई सेना के जवानों को निशाना बनाया है।
आरोपी का नाम अरविंद तिवारी बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में जोधपुर की वासनी कॉलोनी में रह रहा था। वह सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताता और सेना के अन्य जवानों से दोस्ती कर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनका पासवर्ड देख लेता था। इसके बाद मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रकम गायब कर देता था। जीआरपी को जाँच में यह पता चला है कि आरोपी ने पिछले एक साल में जबलपुर, सतना, मैहर सहित अन्य स्टेशनों पर कई जवानों के साथ इस तरह की लूट की है। हाल ही में आरोपी ने एक महिला के एकाउंट से 95 हजार रूपये पार कर दिए। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद और उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्कों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई।
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव
