Download Our App

Home » अपराध » फर्जी सीआरपीएफ जवान ने चोरी के लिए अपनाया नया तरीका, मोबाईल रिचार्ज के बहाने लेता था पासवर्ड, कर देता था एकाउंट खाली

फर्जी सीआरपीएफ जवान ने चोरी के लिए अपनाया नया तरीका, मोबाईल रिचार्ज के बहाने लेता था पासवर्ड, कर देता था एकाउंट खाली

जबलपुर (जयलोक)। ट्टे्नो में सफर के दौरान सेना के जवानों को लूटने वाले शातिर लुटेरे को जबलपुर जीआरपी ने हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि आरोपी जिस तरह से सेना के जवानों को लूटता था उससे उन्हें भनक तक नहीं लगती थी। आरोपी खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर सेना के जवानों से दोस्ती करता था। फिर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनसे मोबाईल का पासवर्ड लेता और एकाउंट से रूपये ट्रांसफर कर देता। अब तक जाँच में यह बात सामने है कि आरोपी ने इस तरह से कई सेना के जवानों को निशाना बनाया है।
आरोपी का नाम अरविंद तिवारी बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में जोधपुर की वासनी कॉलोनी में रह रहा था। वह सीआरपीएफ  की वर्दी पहनकर खुद को जवान बताता और सेना के अन्य जवानों से दोस्ती कर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनका पासवर्ड देख लेता था। इसके बाद मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रकम गायब कर देता था। जीआरपी को जाँच में यह पता चला है कि आरोपी ने पिछले एक साल में जबलपुर, सतना, मैहर सहित अन्य स्टेशनों पर कई जवानों के साथ इस तरह की लूट की है। हाल ही में आरोपी ने एक महिला के एकाउंट से 95 हजार रूपये पार कर दिए। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद और उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्कों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई।

 

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » फर्जी सीआरपीएफ जवान ने चोरी के लिए अपनाया नया तरीका, मोबाईल रिचार्ज के बहाने लेता था पासवर्ड, कर देता था एकाउंट खाली
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket