Download Our App

Home » दुनिया » फिर जानलेवा हुआ चीनी मांझा एक सप्ताह में 5 लोग घायल

फिर जानलेवा हुआ चीनी मांझा एक सप्ताह में 5 लोग घायल

चंदौली। हर साल संक्राति के आसपास पतंगबाजी के चलते चीनी मांझा लोगों की जान का दुश्मन बनता है। इस बार भी एक सप्ताह के भीतर चंदौली में 5 लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं में स्थानीय निवासी, पूर्व प्रधान, पत्रकार, शिक्षक और बच्चे शामिल हैं। मुगलसराय के नींबूपुर गांव के पूर्व प्रधान सुनील यादव उर्फ देवता की गर्दन पर चीनी मांझे से गहरी चोट लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इसी प्रकार, पूर्व पत्रकार सुजीत कुमार वाराणसी जाते समय चीनी मांझे की चपेट में आए और उनका गला गंभीर रूप से कट गया। उन्हें वाराणसी के सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नंद भी इस मांझे की चपेट में आए। जीटीआर ब्रिज के पास उनकी बाइक के गले में चीनी मांझा फंस गया। हालांकि, मफलर पहनने के कारण उन्हें गंभीर चोट से बचाव हो गया। इलाज के बाद वह घर लौट गए। इसके अलावा, शिक्षक दानिश परवेज और सकलडीहा के आयुष नामक 11 वर्षीय बालक इस खतरनाक मांझे का शिकार हुए।

 

जहरीले कचरे को लेकर हाईकोर्ट ने दिया छह हफ्ते का समय

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » फिर जानलेवा हुआ चीनी मांझा एक सप्ताह में 5 लोग घायल
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-83 वॉ व्यक्तित्व, प्रेमनाथ : खिलंदड़ेपन से अध्यात्म तक

जबलपुर, (जयलोक )।  जबलपुर की एम्पायर टाकीज अब नहीं रही। एम्पायर थी, तो उसके बहाने प्रेमनाथ भी भी यहीं बसे

Live Cricket