जबलपुर, (जयलोक)
श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में शंकराचार्य द्वय के निजी सचिव ब्रह्मचारी श्री सुबुध्दानन्द जी महाराज श्री के चल रहें चातुर्मास के क्रम में एवं श्रावण मास के पावन पर्व पर लोक कल्याण की भावना से श्री हरिहरेश्वर महादेव एवं श्री बगलेश्वर महादेव का महारूद्राभिषेक ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानन्द जी महाराज श्री के सान्निध्य में चल रहा है जो कि मास पर्यंत तक चलेगा। ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज ने बताया कि महादेव की महिमा अपरंपार है। उनके भेद कोई जान नहीं पाया और उनका गुणगान अनेक पौराणिक शास्त्रों में किया गया है। धर्मशास्त्रों में भोलेनाथ को देवताओं में सर्वश्रेष्ठ और शीघ्र प्रसन्न होने वाला बताया है। भोलेनाथ भक्तों की थोड़ी से आराधना से प्रसन्न हो जाते हैं उनको मनचाहा वरदान देते हैं।
इसलिए बुराइयों का नाश करने वाले देवता भोलेनाथ को देव, दानव, यक्ष, किन्नर, मानव आदि पूरे भक्तिभाव से पूजते हैं। उनकी भक्ति से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है पूजन में उपस्थित आचार्य राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, प्रकाश द्विवेदी, शारदानंद द्विवेदी, गौरीशंकर तिवारी,अजय दुबे, टी.पी.एस.भल्ला, ब्रजेश दुबे,मनोज सेन आदि उपस्थित थे।